Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर-हर के बाद वाराणसी में 'या मोदी सर्वभूतेषु'

    By Edited By:
    Updated: Fri, 28 Mar 2014 07:29 PM (IST)

    वाराणसी। अभी 'हर-हर मोदी' नारे पर विवाद थमा भी नहीं है कि मंदिरों के शहर वाराणसी में नरेंद्र मोदी समर्थकों ने मां दुर्गा की प्रशंसा वाले श्लोक को 'मोद ...और पढ़ें

    Hero Image

    वाराणसी। अभी 'हर-हर मोदी' नारे पर विवाद थमा भी नहीं है कि मंदिरों के शहर वाराणसी में नरेंद्र मोदी समर्थकों ने मां दुर्गा की प्रशंसा वाले श्लोक को 'मोदीफाइड' कर एक नया नारा गढ़ा है। यहां नवरात्रि के लिए लोगों का अभिवादन करता एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें नरेंद्र मोदी को दिखाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टर पर लिखा है--'या मोदी सर्वभूतेषु, राष्ट्ररूपेण संस्थित, नमस्तस्ये.. नमस्तस्ये.. नमो नम:'। यह दुर्गा साशति के श्लोक 'या देवी सर्वभूतेषु, मातृ रूपेण संस्थित नमस्तस्ये.. नमस्तस्ये.. नमो नम:' को परिवर्तित कर बनाया गया है।

    पढ़ें: मोदी का पीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा: लालू

    पोस्टर भाजपा का नहीं

    इस बारे में भाजपा के साहित्य एवं प्रकाशन काशी क्षेत्र के संयोजक अशोक चौरसिया का कहना है कि यह पोस्टर भाजपा की ओर से नहीं लगाया गया है। यह हमारा व्यक्तिगत विचार है। हमें लगता है कि मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो देश की अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी और भारत की सीमाएं सुरक्षित होंगी।

    मालूम हो कि इससे पहले 'हर-हर मोदी' नारे पर संतों और धर्म गुरुओं की भ‌र्त्सना के बाद मोदी ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया था कि वे इसका उपयोग ना करें।