Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डमैन के बाद नोमुरा ने मोदी के सत्ता में आने की उम्मीद जताई

    By Edited By:
    Updated: Wed, 27 Nov 2013 10:05 PM (IST)

    गोल्डमैन सैक्श के बाद अब एक और विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भी आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के सत्ता में आने की संभावना जताई है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। गोल्डमैन सैक्श के बाद अब एक और विदेशी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भी आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के सत्ता में आने की संभावना जताई है।

    जापान की ब्रोकरेज कंपनी एलेस्टर न्यूटन के एक राजनीतिक विश्लेषक ने एक दिन पहले जारी बयान में कहा कि नोमुरा का अनुमान है कि 2014 के चुनाव के बाद भारत में भाजपा नीत गठबंधन सत्ता में आएगा। हालांकि, इस राजनीतिक भविष्यवाणी को संशोधित करते हुए न्यूटन ने कहा, 'सरकार चाहे कांग्रेस की अगुआई में बने या भाजपा के, मगर एक स्थायी सरकार को व्यापार की गाड़ी को धीरे-धीरे पटरी पर लाने में मदद देनी ही होगी।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस लाख तक पहुंची मोदी की कुर्सी की बोली

    नोमुरा इंडिया के मुख्य अर्थशास्त्री सोनल वर्मा ने कहा, 'हमें उम्मीद है कि स्थायी सरकार के गठन के बाद निवेश पर बनी केंद्रीय समिति की ओर से पास की जा चुकीं परियोजनाओं को क्रियान्वित किया जा सकेगा।' उन्होंने कहा कि कंपनियां राजनीतिक स्थिरता और विश्वसनीयता के आधार पर ही दीर्घकालीन निवेश के फैसले करती हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि नई सरकार के गठन के बाद 2014 की तीसरी तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था अपनी रंगत बदल सकती है।

    वॉल स्ट्रीट की दिग्गज कंपनी गोल्डमैन सैक्श के बाद नोमुरा दूसरी ऐसी बहुराष्ट्रीय ब्रोकरेज कंपनी है, जिसने मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए अपना खुला समर्थन दिया है। गोल्डमैन ने तो यहां तक कहा कि हाल ही में भारत के शेयर बाजार में आई तेजी मोदी के जादू के कारण ही है और दिसंबर के अंत तक यह 23,000 का आंकड़ा भी पार कर सकता है।

    मोदी की बढ़त पर 'टाइम' की भी मुहर

    गोल्डमैन की इस टिप्पणी का कई केंद्रीय नेताओं ने तीखा विरोध किया था। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा था कि गोल्डमैन अपने काम से काम रखे और भारत के राजनीतिक मामलों में दखल न दे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर