Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चढ़ा सत्ता का खुमार, 'आप' के मंत्रियों को चाहिए इनोवा कार

    By Edited By:
    Updated: Sat, 04 Jan 2014 12:52 PM (IST)

    'आप' के मंत्रियों को अब सरकारी लग्जरी कार चाहिए। मंत्री पद संभालते ही उन्होंने इसे लेने में देरी नहीं की। शुक्रवार को दिल्ली के सभी मंत्रियों को सरकारी गाड़ियों के तौर पर टोयोटा की इनोवा कार दी गईं। मनीष सिसौदिया, राखी बिरला और सौरभ भारद्वाज समेत कई मंत्री सरकारी गाड़ियों से ही विधानसभा परिसर पहुंचे।

    Hero Image

    नई दिल्ली। 'आप' के मंत्रियों को अब सरकारी लग्जरी कार चाहिए। मंत्री पद संभालते ही उन्होंने इसे लेने में देरी नहीं की। शुक्रवार को दिल्ली के सभी मंत्रियों को सरकारी गाड़ियों के तौर पर टोयोटा की इनोवा कार दी गईं। मनीष सिसौदिया, राखी बिरला और सौरभ भारद्वाज समेत कई मंत्री सरकारी गाड़ियों से ही विधानसभा परिसर पहुंचे। हालांकि इसमें केजरीवाल शामिल नहीं थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद विपक्ष ने केजरीवाल और उनके मंत्रियों को आड़ेहाथों लेना भी शुरू कर दिया है। हालांकि उनकी आलोचना पर सरकार के मंत्रियों के सुर भी बदले हुए हैं। खुद मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी ने यह कभी नहीं कहा कि उसके मंत्री सरकारी गाड़ियों का इस्तेमाल नहीं करेंगे। उन्होंने सफाई दी है कि पार्टी ने केवल लालबत्ती वाली कारें उपयोग नहीं करने की बात कही थी।

    संपूर्ण स्वराज आप का लक्ष्य : सभाजीत

    आप में शामिल हुए केप्टन गोपीनाथ

    इनोवा कार मिलने के बाद परिवहन, खाद्य आपूर्ति और पर्यावरण मंत्री भारद्वाज ने कहा कि मेरी कार में पेट्रोल नहीं था और मैंने

    अपना एटीएम कार्ड पत्‍‌नी को दे दिया था। इसलिए मुझे सरकारी कार का उपयोग करना पड़ा। उन्होंने राखी बिरला के कार लेने का बचाव करते हुए कहा कि एम महिला मंत्री होने के नाते उन्हें रात को भी आना जाना पड़ता है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर