Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर को मिल सकती है पहली महिला मुख्यमंत्री!

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2016 10:52 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर का अगला सीएम कौन होगा इस पर माथापच्ची शुरू हो गयी है। पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ही नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहली पसंद हैं।

    Hero Image

    जम्मू। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद कौन अगला सीेएम होगा, इसके लिए माथापच्ची शुरू हो गई है। मुफ्ती मोहम्मद की बीमारी के बाद उनकी बेटी और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को केयर टेकर सीेएम बनाया गया था। सीएम की रेस में महबूबा सबसे आगे हैं, इसकी पुष्टि उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेता भी कर रहे हैं, पीडीपी के वरिष्ठ नेता महबूब अली बेग ने कहा कि स्वाभाविक तौर पर पीडीपी की अध्यक्ष ही राज्य की अगली सीएम होंगी। बेग के बयान पर हामी भरते हुए पार्टी के ही एक और नेता रफीक मीर ने कहा कि महबूबा मुफ्ती ही नेताओं और कार्यकर्ताओं की पहली पसंद हैं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुफ्ती मोहम्मद सईद का आज एम्स में निधन हो गया था वो 79 साल के थे। पिछले कई दिनों से बिमारी के चलतें उन्हें 24 दिसंबर को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था।

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद का निधन, AIIMS में थे भर्ती