एक दशक बाद द्रमुक के समर्थन में आया एमडीएमके
उच्च स्तरीय पार्टी बैठक के बाद वाइको ने कहा कि पार्टी ने तमिलनाडु और द्रविड़ आंदोलन के हित में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया।
चेन्नई, प्रेट्र। एमडीएमके प्रमुख वाइको ने तमिलनाडु के आरके नगर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में द्रमुक को समर्थन देने की घोषणा की है। एमडीएमके ने करीब दशक बाद ऐसा रुख अपनाया है।
उच्च स्तरीय पार्टी बैठक के बाद वाइको ने कहा कि पार्टी ने तमिलनाडु और द्रविड़ आंदोलन के हित में सर्वसम्मति से यह फैसला लिया। यह गठबंधन क्या आगे जारी रहेगा, इसके जवाब में वाइको ने कहा कि दोनों दलों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल को देखते हुए इसे शुरुआती बिंदु माना जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोगों का विश्वास खो चुकी अन्नाद्रमुक सरकार को सबक सिखाने की जरूरत है।
उन्होंने केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को हिंदुत्ववादी और संघवाद को कमजोर करने वाली बताया। द्रमुक के कार्यवाहक अध्यक्ष एमके स्टालिन ने एमडीएमके के फैसले का स्वागत किया। एमडीएमके ने द्रमुक नेतृत्व वाले गठबंधन को छोड़कर 2006 में दिवंगत जयललिता के नेतृत्व वाले अन्नाद्रमुक का दामन थाम लिया था। 2011 में उसने अन्नाद्रमुक द्रमुक गठबंधन को छोड़ दिया। 2014 में वह भाजपा नेतृत्व वाले मोर्चा में शामिल हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।