Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यकर्ता बोले, पार्टी की फजीहत करा रहे हैं आडवाणी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Jun 2013 04:44 PM (IST)

    गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपे जाने से प्रदेश भाजपा में रविवार को उपजी खुशी 24 घंटे के अंदर सोमवार को तब काफूर हो गई, जब वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नाराजगी में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। प्रदेश भाजपा कार्यालय में निचले तल पर लगे टीवी से चिपके कार्यकर्ता आडवाणी

    रांची। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपे जाने से प्रदेश भाजपा में रविवार को उपजी खुशी 24 घंटे के अंदर सोमवार को तब काफूर हो गई, जब वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने नाराजगी में पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश भाजपा कार्यालय में निचले तल पर लगे टीवी से चिपके कार्यकर्ता आडवाणी के इस्तीफे से जुड़ी खबर चैनल बदल-बदल कर देख रहे थे। वहीं, प्रदेश पदाधिकारियों ने सूचना आने के साथ ही कार्यालय छोड़ना शुरू कर दिया। चर्चा आडवाणी के इस्तीफे से जुड़ी ही चल रही थी।

    एक पदाधिकारी ने व्यथित स्वर में कहा, क्या जरूरत थी इस्तीफे की, इससे पार्टी की फजीहत ही होगी। भाजपा अब जदयू और कांग्रेस को किस मुंह से जवाब देगी? जो हुआ वह पार्टी के हित में नहीं हुआ। वहीं, एक मोर्चा के अध्यक्ष राष्ट्रीय नेताओं की तर्ज पर बोले कि आडवाणी जी पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं और भविष्य में भी रहेंगे। उनका गुस्सा क्षणिक है और शीर्ष नेता उन्हें मना लेंगे। कार्यकर्ता मोदी को चुनाव अभियान की कमान सौंपी जाने से होनेवाले नफा और आडवाणी के इस्तीफे से होने वाले नुकसान का आकलन भी अपने-अपने स्तर से करते दिखे।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर