Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम को जिले से बाहर करने में प्रशासन को पसीना छूटा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 23 Apr 2014 02:40 PM (IST)

    समाजवादी पार्टी नेता व कैबिनेट मंत्री आजम खां मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्ती होने के दो घंटे बाद शहर आए थे। वह रात साढ़े 12 बजे तक शहर मे रहे। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक चुनाव प्रचार समाप्ते होने के बाद दूसरे संसदीय क्षेत्र के नेता मतदान वाले जनपद नहीं रुक सकते। इसलिए आजम खान का इटावा से चले जाना चाहिए था। इस

    इटावा। समाजवादी पार्टी नेता व कैबिनेट मंत्री आजम खां मंगलवार को चुनाव प्रचार समाप्ती होने के दो घंटे बाद शहर आए थे। वह रात साढ़े 12 बजे तक शहर मे रहे। चुनाव आयोग की गाइड लाइन के मुताबिक चुनाव प्रचार समाप्ते होने के बाद दूसरे संसदीय क्षेत्र के नेता मतदान वाले जनपद नहीं रुक सकते। इसलिए आजम खान का इटावा से चले जाना चाहिए था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए प्रशासन की तरफ से दबाव बनाया गया, इसके बावजूद वह पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद के नौरंगाबाद स्थित आवास पर रुके रहे। वहीं उन्हों ने भोजन किया और रात्रि विश्राम की तैयारी में थे। इस बीच शहर के लोगों से भी संपर्क करते रहे। आखिरकार प्रशासन को गिरफ्तारी की तैयारी करनी पड़ी। तब आजम को रात करीब साढ़े 12 बजे के बाद इटावा छोड़ कर जाना पडा।

    पढ़ें: आजम ने इशारों में ही चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा किया

    आजम पर प्रतिबंध के लिए लिखकर माफी मांगे चुनाव आयोग