Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिया खान मामले में सूरज पंचोली ने छिपाया था सच- सीबीआई

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 10 Dec 2015 02:31 AM (IST)

    सूरज पंचोली ने अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाया था। उन्होंने पूछताछ के दौरान सच छिपाया और मनगढ़ंत सूचनाएं दीं। ये आरोप सीबीआइ ने सूरज पर लगाए हैं।

    मुंबई। सूरज पंचोली ने अभिनेत्री जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाया था। उन्होंने पूछताछ के दौरान सच छिपाया और मनगढ़ंत सूचनाएं दीं। ये आरोप सीबीआइ ने सूरज पर लगाए हैं। यहां विशेष कोर्ट में दाखिल आरोपपत्र में फोरेंसिक विशेषज्ञों के आधार पर सीबीआइ ने यह दावा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपपत्र के अनुसार, नफीसा रिजवी उर्फ जिया खान (26) आत्महत्या मामले में साबित होता है कि सूरज ने घटना के पीछे के वास्तविक कारण को लेकर प्रासंगिक जानकारी छिपाई है। उनका दिया बयान अधूरा और मनगढ़ंत था। जिया के साथ अंतिम बार हुई बातचीत के बारे में भी सूरज बताने को तैयार नहीं था।

    बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे सूरज ने पॉलीग्राफ या ब्रेन मैपिंग सहित किसी भी प्रकार के साइंटिफिक टेस्ट का हिस्सा बनने से इन्कार कर दिया था। हाल ही में आई हिंदी फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले सूरज पर सीबीआइ ने कथित रूप से जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। आरोपपत्र के अनुसार, दोनों की दोस्ती सितंबर 2012 में फेसबुक के जरिये हुई। बाद में काफी वक्त तक दोनों में 'घनिष्ठ संबंध' रहे। गत 3 जून, 2013 को जिया ने अपने मां के घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन जून की तड़के वह सूरज के घर से आई थी। इससे पहले वह दो दिनों तक सूरज के घर में ठहरी थी।

    पढ़े: तो क्या सूरज-आथिया के प्यार के बीच सल्लू बने थे विलेन?

    comedy show banner
    comedy show banner