तेजाबी हमले में घायल प्रीति की मौत
मुबंई [जासं]। पिछले माह दो मई को दिल्ली से मुंबई पहुंचते ही तेजाब डालकर घायल की गई 25 वर्षीया नर्स प्रीति राठी का निधन हो गया। प्रीति पर हमला करने वाला व्यक्ति अभी पकड़ा नहीं जा सका है।

मुबंई [जासं]। पिछले माह दो मई को दिल्ली से मुंबई पहुंचते ही तेजाब डालकर घायल की गई 25 वर्षीया नर्स प्रीति राठी का निधन हो गया। प्रीति पर हमला करने वाला व्यक्ति अभी पकड़ा नहीं जा सका है।
दिल्ली की रहने वाली प्रीति पिछले माह अपने पिता एवं मौसा-मौसी के साथ मुंबई के मिलिट्री अस्पताल में नर्स की नौकरी करने आई थी। गरीब रथ ट्रेन से मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर उतरते ही एक नकाबपोश युवक उसके चेहरे पर तेजाब फेंक कर फरार हो गया था। उसके बाद से ही प्रीति का मुंबई में इलाज चल रहा था। पहले उसे भायखला स्थित मसीना अस्पताल में भर्ती किया गया था। फिर उसका यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज शुरू हुआ था। हमले के ठीक एक माह बाद आज अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। उसके पिता अमर सिंह राठी के अनुसार शाम करीब चार बजे डॉक्टरों ने उन्हें प्रीति के निधन की सूचना दी।
प्रीति पर हमले के बाद से ही रेलवे पुलिस मुंबई से दिल्ली तक उसके हमलावरों की तलाश कर रही है । लेकिन उसे अभी तक सफलता नहीं मिली है। पुलिस ने यह आरोप भी लगाया था कि प्रीति का परिवार जांच में सहयोग नहीं कर रहा है। कुछ दिनों पहले इस कांड में दो लोगों हिरासत में लिया गया था। लेकिन उनसे हमले के सिलसिले में कोई विशेष जानकारी नहीं मिल सकी थी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।