Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरविंद केजरीवाल पर भड़के अन्ना, कहा- सिद्धांतों से किया समझौता

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 07 Apr 2017 06:31 PM (IST)

    जब केजरीवाल ने राजनीतिक दल (आम आदमी पार्टी) की शुरुआत की तो भगवान ने मुझे दूर रहने (केजरीवाल से) की समझ दी, नहीं तो मेरी भी प्रतिष्ठा मिट्टी में मिल ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    अरविंद केजरीवाल पर भड़के अन्ना, कहा- सिद्धांतों से किया समझौता

    रालेगण सिद्धी, आइएएनएस : भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के वरिष्ठ नेता और समाजसेवी अन्ना हजारे ने शुक्रवार को कहा कि शुंगलू कमेटी की रिपोर्ट में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आरोपों को देखकर उन्हें काफी दुख हुआ है।

    अन्ना ने दुखी लहजे में कहा, 'भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में वह मेरे सहयोगी थे.. उस समय मुझे लगा कि शिक्षित नई पीढ़ी देश से भ्रष्टाचार मिटाने में मददगार साबित होगी। लेकिन, यह बहुत बड़ा सपना था और मेरा यह सपना बिखर गया है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्ना ने कहा कि जब केजरीवाल ने राजनीतिक दल (आम आदमी पार्टी) की शुरुआत की तो भगवान ने मुझे दूर रहने (केजरीवाल से) की समझ दी, नहीं तो मेरी भी प्रतिष्ठा मिट्टी में मिल गई होती। तब से और केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी मुझे उनसे मिलने की इच्छा नहीं हुई। अब मैं समझ पाया हूं कि वह मुझे 'गुरु' कहकर क्यों संबोधित करते थे।

    यह भी पढ़ें: शुंगलू कमेटीः बिना जवाब दिए पत्रकार वार्ता छोड़ चल पड़े मनीष सिसोदिया

    यह भी पढ़ें: जानिए, दिल्‍ली सरकार को कटघरे में खड़े करने वाली शुंगलू समिति की पूरी रिपोर्ट