Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टुंडा एम्स में भर्ती, छाती में दर्द की शिकायत

    By Edited By:
    Updated: Fri, 23 Aug 2013 08:15 PM (IST)

    भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार लश्कर के कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। टुंडा ने बीती रात छाती में दर्द की शिकायत की थी जिसपर उसे सफदरजंग अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां से उसे सुरक्षा कारणों तथा हृदयाघात की आशंका के मद्देनजर आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के

    नई दिल्ली। भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार लश्कर के कुख्यात आतंकी अब्दुल करीम टुंडा को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है। टुंडा ने बीती रात छाती में दर्द की शिकायत की थी जिसपर उसे सफदरजंग अस्पताल दाखिल कराया गया, जहां से उसे सुरक्षा कारणों तथा हृदयाघात की आशंका के मद्देनजर आज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के सघन चिकित्सा कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया। एम्स के डाक्टर उसके स्वास्थ्य के संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। टुंडा के वार्ड के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। वह शनिवार तक पुलिस रिमांड पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पूर्व टुंडा से पूछताछ कर रहे पुलिस अधिकारी उसके धर्म और साहित्य के ज्ञान को देख कर अचंभित है। उसे अपने किए पर कतई पछतावा नहीं है। वह कहता है कि अल्लाह ने उसे उसके कामों के लिए चुना है।

    वह मात्र कक्षा 7 तक पढ़ा हुआ है और उसे लगभग सभी धर्मो के ग्रंथों का अच्छा खासा ज्ञान है। इतना ही नहीं साहित्य में भी उसकी अच्छी पैठ है। वह नोबेल पुरस्कार विजेता अंग्रेजी के साहित्यकार जार्ज बर्नार्ड शॉ की पंक्तियों को अपनी बातचीत में उद्धृत करता है। एजेंसी को एक सूत्र ने बताया कि उसने काफी अध्ययन किया है और उस सामाजिक कार्यकर्ताओं, इतिहास तथा विभिन्न क्रांतियों के बारे में अच्छा ज्ञान है। एक अधिकारी ने बताया कि उसके ज्ञान में वृद्धि 40 की उम्र के बाद हुई जब उसके संबंध जेहादियों से बने।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner