Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉशिंगटन पोस्‍ट ने उठाया मोदी की पत्‍नी की गैरमौजूगी का मुद्दा

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Mon, 26 Jan 2015 08:03 PM (IST)

    जब भी कोई विदेशी नेता अपनी पत्नी संग भारत आता है, जसोदाबेन की गैरहाजिरी का मुद्दा उठता है। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की पत्‍नी जसोदाबेन की गैरमौजूदगी का मुद्दा अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्‍ट ने उठाया है।

    नई दिल्ली। जब भी कोई विदेशी नेता अपनी पत्नी संग भारत आता है, जसोदाबेन की गैरहाजिरी का मुद्दा उठता है। गणतंत्र दिवस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी जसोदाबेन की गैरमौजूदगी का मुद्दा अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने उठाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉशिंगटन पोस्ट अखबार ने एक खबर छापी है कि जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार रात अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी के साथ खाना खा रहे थे तब उनकी पत्नी जसोदाबेन उनके साथ नहीं थीं। वह इंतजार ही करती रहीं, जैसा कि वह पूरी उम्र से कर रही हैं।

    वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा है, '64 साल के मोदी ने किशोरावस्था में हुई अपनी शादी को राजनीतिक चढ़ाव के दौरान कई दशकों तक गोपनीय रखा और पिछले साल स्वीकार किया कि उनकी पत्नी भी है। पेशे से टीचर रहीं जसोदाबेन की अपने पति से सालों से बात नहीं हुई है, लेकिन वह आज भी उम्मीद कर रही हैं कि एक दिन वह दिल्ली में अपने पति के साथ होंगी।'

    जसोदाबेन ने इस बात पर दुख जाहिर किया है कि ओबामा के साथ उनकी पत्नी है पर मोदी ने उन्हें नहीं बुलाया। अमेरिकी रिपोर्टर ऐनी गोवेन ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी के बहाने भारत की कुरीति बाल विवाह पर भी निशाना साधा। अपनी खबर में उन्होंने लिखा है, 'बाल विवाह भारत में आम बात थी और है, जबकि यह गैरकानूनी है। दुनियाभर की कुल बाल वधुओं का एक तिहाई यानी यूएन चिल्ड्रन्स फंड के मुताबिक करीब 24 करोड़ बालिका वधु भारत में रहती हैं।'

    पढ़ेंः ओबामा के साथ मिशेल, मोदी के साथ मैं नहीं: जसोदाबेन