काली रात की वो सुबह
दिन 16 मई, 2008। सुबह करीब छह बजे थे। नोएडा सेक्टर-25 जलवायु विहार एल-32 फ्लैट की घंटी बजती है। नौकरानी भारती ने घंटी बजाई थी। कुछ देर बाद भी गेट नहीं खुला तब नौकरानी बाहर की सीढ़ी पर बैठ गई। इसी दौरान फ्लैट के भीतर से आवाज आई। हेमराज..हेमराज। फिर फ्लैट के अंदर से ही नौकरानी को चाबी देने के लिए बॉलकनी के बाहर बुलाया गया। नौकरानी फ्लैट के नीचे आई और चाबी लेकर जब ऊपर पहुंची तब पता चला कि गेट के बाहर सिर्फ कुंडी लगी है, लॉक नहीं। इस
नोएडा, [सुनील मौर्य]। दिन 16 मई, 2008। सुबह करीब छह बजे थे। नोएडा सेक्टर-25 जलवायु विहार एल-32 फ्लैट की घंटी बजती है। नौकरानी भारती ने घंटी बजाई थी। कुछ देर बाद भी गेट नहीं खुला तब नौकरानी बाहर की सीढ़ी पर बैठ गई। इसी दौरान फ्लैट के भीतर से आवाज आई। हेमराज..हेमराज। फिर फ्लैट के अंदर से ही नौकरानी को चाबी देने के लिए बॉलकनी के बाहर बुलाया गया। नौकरानी फ्लैट के नीचे आई और चाबी लेकर जब ऊपर पहुंची तब पता चला कि गेट के बाहर सिर्फ कुंडी लगी है, लॉक नहीं। इस तरह वह कुंडी खोलकर फ्लैट में दाखिल हुई। वहां देखा कि घर की मालकिन डॉ. नूपुर तलवार रो रही हैं। उन्होंने नौकरानी से कहा कि 'देखो.. हेमराज ने क्या कर दिया'। मालकिन ने आरुषि के कमरे की तरफ इशारा भी किया। भारती ने कमरे में देखा तो आरुषि मृत पड़ी थी। बेड खून से लथपथ था। यह देखकर नौकरानी भी सहम गई।
पढ़ें: मां-बाप ने मारा था आरुषि को, सजा का एलान आज
इस घटना की सूचना सुबह लगभग सात बजकर 10 मिनट पर नोएडा सेक्टर-20 थाने की पुलिस को मिली। जलवायु विहार के तत्कालीन चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर बच्चू सिंह एक सिपाही व सिक्योरिटी गार्ड के साथ डॉ. राजेश तलवार के घर पहुंचे। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस अधिकारियों को दी। इसके बाद तत्कालीन थाना प्रभारी दाताराम नौनेरिया, एसपी सिटी महेश मिश्रा समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शुरुआती पड़ताल और डॉ. दंपति से पूछताछ के आधार पर नौकर हेमराज को कातिल समझा और उसकी तलाश शुरू कर दी। इसके ही मद्देनजर सेक्टर-20 थाने में नौकर हेमराज के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई। रिपोर्ट राजेश तलवार ने कराई थी। नोएडा के पॉश इलाके में हाईप्रोफाइल मर्डर केस सुर्खियों में आ गया। नोएडा के डीपीएस में पढ़ने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा आरुषि तलवार की हत्या की खबर देश-दुनिया तक पहुंच गई। घर से नौकर हेमराज के गायब होने की वजह से उस पर ही हत्या का आरोप लगा। खबरों में आया कि घरेलू नौकर ने भरोसे का किया कत्ल। इस तरह की तमाम शीर्षक से कई खबरें आई।
हेमराज पर शक जताने से ही तलवार आए सवालों में
डॉ. राजेश तलवार ने अपनी शिकायत में साफतौर पर लिखा था कि नौकर हेमराज ने आरुषि की हत्या की है। अब वह गायब है। इसके अलावा यह भी था कि 'हेमराज, जो नेपाल का रहने वाला था'। जब यह शिकायत की थी उस समय तक हेमराज का शव नहीं मिला था। फिर भी डॉ. तलवार ने कैसे लिख दिया कि 'नेपाल का रहने वाला था' यानी वह अब वह नहीं रहा। इससे भी पुलिस का शक गहरा गया था। इसके अलावा नोएडा पुलिस ने डॉ. तलवार के घर में नौकरानी के 16 मई 2008 की सुबह छह बजे ही पहुंचने के बाद भी 7 बजकर 10 मिनट पर सूचना दिए जाने से सवाल उठे थे। इसके अलावा आरुषि के ईमेल व एसएमएस के जरिये पिता से चल रही नाराजगी से शक गहराया था। इसके बाद नोएडा पुलिस ने डॉ. तलवार को आरोपी बनाया था।
..जब एडीजी ने कहा, हत्यारा 'कसाई या डॉक्टर'
2008 में तत्कालीन एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) ब्रजलाल ने यह कहकर इस केस में सनसनी फैला दी थी कि हत्यारा कसाई है या फिर डॉक्टर। लखनऊ में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने इस बात का दावा किया था। इसके बाद ही डॉ. दंपति पर शक गहरा गया था। हर तरफ इस बात को लेकर चर्चा होने लगी थी कि क्या आरुषि के मां-बाप ने ही उसे मौत के घाट उतारा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।