Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलवार दंपति ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका, 17 को सुनवाई

    By Edited By:
    Updated: Wed, 15 May 2013 03:06 PM (IST)

    आरुषि-हेमराज हत्याकांड के आरोपी तलवार दंपति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में 14 गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद ट्रायल कोर्ट में अपनी गवाही से जुड़ी याचिका दायर कर दी है। कोर्ट इस मामले पर 17 मई को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले ही उनकी याचिका खारिज करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया था।

    गाजियाबाद। आरुषि-हेमराज हत्याकांड के आरोपी तलवार दंपति ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में 14 गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद ट्रायल कोर्ट में अपनी गवाही से जुड़ी याचिका दायर कर दी है। कोर्ट इस मामले पर 17 मई को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले ही उनकी याचिका खारिज करते हुए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले इस मामले की सुनवाई कर रही सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश एस लाल की अदालत ने तलवार दंपति को इलाहाबाद हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल करने के लिए दो दिन का समय दिया। साथ ही हिदायत दी कि यदि 17 मई को बयान के लिए वे अदालत में पेश नहीं होते हैं तो उनकी जमानत निरस्त हो सकती है। अदालत ने टिप्पणी की है कि केस के पहले दिन से ही तलवार दंपति इस मामले को लटकाने का प्रयास कर रहे हैं।

    कोर्ट उनके इस लचर रवैये से काफी खफा है। सोमवार को बचाव पक्ष ने अदालत में दाखिल एक प्रार्थना पत्र में कहा था कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक अर्जी दाखिल की थी, जिसमें मामले की विवेचना से जुडे़ सीबीआइ के पूर्व संयुक्त निदेशक अरुण कुमार समेत कुल 14 लोगों को तलब कर गवाही कराने की अपील की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने को कहा था।

    सुप्रीम कोर्ट ने तलवार दंपति के एनसीआर क्षेत्र से बाहर जाने पर भी पाबंदी लगाई हुई है। इसलिए उन्हें इलाहाबाद जाने के लिए आठ दिन का समय दिया जाए।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर