Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुमार को जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

    By Edited By:
    Updated: Sat, 19 Apr 2014 01:25 PM (IST)

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में उनके खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे आम आदमी पार्टी आप के प्रत्याशी कुमार विश्वास और उनके समर्थकों के हंगामे के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्हें एक व्यक्ति ने उस वक्त जान से मारने की धमकी दी थी जब प्रियंका गांधी

    अमेठी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी में उनके खिलाफ चुनाव प्रचार कर रहे आम आदमी पार्टी आप के प्रत्याशी कुमार विश्वास और उनके समर्थकों के हंगामे के बाद उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्हें एक व्यक्ति ने उस वक्त जान से मारने की धमकी दी थी जब प्रियंका गांधी यहां पर चुनाव प्रचार कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो फूटेज में भी प्रियंका और उस व्यक्ति की बातें कई निजी चैनलों पर दिखाई गई। इसमें प्रियंका उस व्यक्ति को इस तरह की बातें न करने की बात कहती नजर आई थीं। इस पूरे वाकये से पहले ही कुमार ने उन्हें जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही थी। मीडिया में उन्हें जान से मारने की बात सार्वजनिक होने के बाद कुमार ने ने आरोप लगाया कि पुलिस उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है।

    कुमार ने कहा कि अमेठी की पुलिस बड़े नेताओं के दवाब में आकर उनकी शिकायत दर्ज नहीं कर रही है। वहीं उनके समर्थन में प्रचार कर रही शाजिया इलमी ने कहा कि उनके नेता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और पुलिस उनकी शिकायत तक दर्ज नहीं कर रही है। बाद में दिन भर चले हंगामे के बाद कुमार की शिकायत दर्ज कर ली गई। हालांकि इसमें उन्होंने राहुल या प्रियंका का नाम नहीं लिया है। क्षेत्र के एसपी के मुताबिक उन्हें कुमार की शिकायत मिली है जिसके बाद वह जरूरी कार्रवाई करेंगे।

    पढ़ें: राहुल व प्रियंका रच रहे मेरी हत्या की साजिश: कुमार

    लश्कर ए तैयबा जैसा है आरएसएस: कुमार विश्वास