Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-हरियाणा में नए सिरे से संगठन संवारेगी 'आप'

    By Edited By:
    Updated: Tue, 08 Jul 2014 07:08 AM (IST)

    लोकसभा चुनावों में अपेक्षा के प्रतिकूल प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के थिंक टैंक ने दिल्ली व हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति बनाई है। इन दोनों ही प्रांतों में विधानसभा चुनावों से पूर्व संगठनात्मक ढांचे को असरदार बनाया जाएगा। देश के दिल पर राज करने के लिए पार्टी संगठन नए स्वरूप में

    हिसार, [मणिकांत मयंक]। लोकसभा चुनावों में अपेक्षा के प्रतिकूल प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी के थिंक टैंक ने दिल्ली व हरियाणा पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति बनाई है। इन दोनों ही प्रांतों में विधानसभा चुनावों से पूर्व संगठनात्मक ढांचे को असरदार बनाया जाएगा। देश के दिल पर राज करने के लिए पार्टी संगठन नए स्वरूप में होगा तो दिल्ली से सटे हरियाणा में बूथ लेवल पर पार्टी संगठन खड़ा किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता योगेंद्र यादव ने सोमवार को यहां दैनिक जागरण कार्यालय में इस आशय का खुलासा किया। उन्होंने माना कि लोकसभा चुनाव परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा। इस्तीफे के बाद दिल्ली व हरियाणा में पार्टी का ग्राफ गिरा है। दोनों प्रांतों में हालात एक-जैसे हुए। चुनाव सिर पर आने की वजह से संगठन को मजबूती नहीं मिल पाई। समयाभाव में संगठन व्यवस्थित नहीं हो पाया।

    पार्टी के हरियाणा प्रभारी योगेंद्र यादव ने कहा कि अवसर नहीं मिल पाने के कारण चुनाव के दौरान यहां के मुद्दों से पार्टी जुड़ नहीं पाई। यहां से जुड़े सवाल औसत आदमी तक दर्ज नहीं हो पाया। खासकर, शहरों से बाहर ग्रामीण अंचल में पार्टी की श्रेष्ठ छवि पहुंच नहीं पाई। उन्होंने माना कि विधानसभा चुनावों से पूर्व इन क्षेत्रों में इमेज मेकिंग पार्टी के लिए अहम चुनौती है। पार्टी हरियाणा में विधानसभा स्तर पर समितियों का गठन करेगी और बूथ लेवल पर संगठनात्मक ढांचा बनाएगी। यादव ने दिल्ली में भी संगठनात्मक फेरबदल के संकेत दिए।

    comedy show banner
    comedy show banner