बागपत में 'आप' नेता को गोलियों से भूना
ग्राम प्रधान ने आम आदमी पार्टी (आप) के जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरसैन (70), उनके दो पुत्रों और पौत्र पर गोलियां बरसाई। आप नेता और उनके एक पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पुत्र और पौत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
बागपत। ग्राम प्रधान ने आम आदमी पार्टी (आप) के जिला कार्यकारिणी सदस्य वीरसैन (70), उनके दो पुत्रों और पौत्र पर गोलियां बरसाई। आप नेता और उनके एक पुत्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा पुत्र और पौत्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के रुस्तमपुर बावली गांव की है। आप नेता वीरसैन का ग्राम प्रधान देशपाल से नाली को लेकर विवाद चल रहा था। इस मामले को लेकर वीरसैन ने सूचना का अधिकार (आरटीआइ) अधिनियम के तहत प्रधान से 23 बिंदुओं पर सूचना मांगी थी। प्रधान ने सूचना नहीं दी और आवेदन वापस लेने का दबाव बनाया, लेकिन आरटीआइ वापस नहीं ली गई। इससे प्रधान काफी क्षुब्ध था।
बुधवार को वीरसैन व उनका पुत्र प्रधान के घर के बाहर से खेत से आ रहे थे। अचानक प्रधान व उसके परिवार के लोगों ने रायफल व अन्य हथियारों से उन पर गोलियां बरसा दीं। हमला होते देख वीरसैन का दूसरा पुत्र व पौत्र भी वहां पहुंचे तो उन पर भी गोलियां बरसाई गई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।