आइपीएस पांडे को बचा रही मोदी सरकार
आम आदमी पार्टी (आप) नेता प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी फरार आइपीएस अफसर पीपी पांडे को गुजरात की मोदी सरकार ...और पढ़ें

अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) नेता प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपी फरार आइपीएस अफसर पीपी पांडे को गुजरात की मोदी सरकार बचा रही है। शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने राज्य सरकार पर यह आरोप मढ़ा।
सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील प्रशांत भूषण का कहना था, 'इशरत जहां मामले में आरोपी गुजरात के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पांडे पिछले चार महीने से फरार चल रहे हैं। राज्य सरकार ने इस आरोपी अफसर के खिलाफ अभी तक कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई भी शुरू नहीं किया है।'
सीबीआइ ने पांडे का इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ में आरोपी करार दिया है। बकौल भूषण, 'गुजरात की एक स्थानीय अदालत ने पांडे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। लेकिन राज्य सरकार अभी तक इस फरार अफसर को खोज नहीं पा रही है। पांडे का राज्य सरकार का संरक्षण प्राप्त है।'
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।