Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' देश का भविष्य : फारूक अब्दुला

    By Edited By:
    Updated: Tue, 10 Dec 2013 09:24 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की सफलता पर अब भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ने भी खुशी जताई है। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री ...और पढ़ें

    Hero Image

    नोएडा [जासं]। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) की सफलता पर अब भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ने भी खुशी जताई है। केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री डॉ. फारूक अब्दुला ने आप को देश का भविष्य कहा है। कहा कि अब राजनीति में युवा सक्रिय हो रहे हैं। उनकी सोच बदल रही है। युवा जागेगा तब देश भी जगेगा। 'आप' के झाड़ू ने इस दिशा में काफी हद तक काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला के उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने युवाओं पर ज्यादा बल दिया। कहा कि अब यही देश को बदलेंगे। दुनिया की नजरों में देश को विकास के रास्ते पर ले जाने का काम करेंगे। डॉ. फारूक अब्दुला ने कहा कि हूकुमत नहीं बल्कि लोग बेहतर हिंदुस्तान का निर्माण करेंगे। इसमें युवाओं की अहम भूमिका होगी। कश्मीर की स्थिति के बारे में उन्होंने कहा कि अब कश्मीरी युवा शोध कार्यों से लेकर आधुनिक तकनीक की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। नोएडा में ही साढ़ चार सौ से ज्यादा कश्मीरी युवा छात्र व छात्राएं पढ़ाई कर रही हैं। ये युवा न सिर्फ कश्मीर बल्कि देश को भी बदलेंगे। इसके साथ कश्मीर में भी विकास की बयार आएगी और देश ही नहीं दुनिया से भी लोग निवेश करना चाहेंगे।

    खुशनसीब हैं कि हिंदुस्तान में जन्म हुआ

    केंद्रीय मंत्री ने विशेष तौर पर कश्मीरी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदुस्तान में जन्म लेना हम लोगों के लिए खुशनसीबी की बात हैं। कश्मीर हिंदुस्तान का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। भले ही हम रहें या न रहें। हालांकि कुछ अलगाववादी ऐसे हैं जो दिल्ली से लेकर कश्मीर तक सक्रिय होकर जिस थाली में खा रहे हैं उसी में छेद करने की जुगत में हैं। लेकिन देश की विविधता में एकता जब तक रहेगी तब तक देश में अलगाववादी ताकतें मजबूत नहीं हो सकतीं।

    पता नहीं कब कौन लड़की आरोप लगा दे

    फारूख के बयान पर विवाद, पर ट्विटर पर मिला समर्थन

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर