Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप के निमंत्रण पर खेमका का नो कमेंट

    By Edited By:
    Updated: Wed, 11 Dec 2013 12:00 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के उनकी पार्टी में शामिल होने के निमंत्रण पर हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अशोक खेमका ने कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। बार-बार पूछे जाने पर भी उनका जवाब नो कमेंट रहा। इस बीच आप की हरियाणा इकाई के नेताओं की ओर

    चंडीगढ़ [जागरण ब्यूरो]। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल के उनकी पार्टी में शामिल होने के निमंत्रण पर हरियाणा के वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अशोक खेमका ने कोई टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया है। बार-बार पूछे जाने पर भी उनका जवाब नो कमेंट रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच आप की हरियाणा इकाई के नेताओं की ओर से खेमका को पार्टी में शामिल होने का निमंत्रण देने का सिलसिला दिल्ली से चंडीगढ़ तक जारी रहा। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव गोदारा ने जागरण से कहा कि खेमका भ्रष्टाचार के विरुद्ध जंग के प्रतीक हैं। आप में शामिल होने का उनको हमारा पुराना न्यौता है। आप के प्रदेशाध्यक्ष आशावंत ने कहा कि हम राज्य के सब ईमानदार और सज्जन लोगों को पार्टी में शामिल होने की अपील कर रहे हैं, फिर खेमका तो ईमानदार हैं ही। आप ईमानदारी के लिए संघर्ष करने वालों की ही एक फौज है। खेमका और आप दोनों का एक ही लक्ष्य है। दोनों ही एक भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं। मालूम हो कि खेमका कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वॉड्रा और डीएलएफ के भूमि सौदे को रद कर चर्चा में आए थे। इस मामले में कुछ दिनों पहले हरियाणा सरकार ने उनको चार्जशीट सौंपी थी।

    कई नौकरशाह आप के संपर्क में

    हरियाणा के कई वर्तमान और पूर्व नौकरशाह भी आप के संपर्क में हैं। पार्टी की राज्य इकाई ने भविष्य में रिटायर होने वाले एक नौकरशाह के व्यक्तित्व और पृष्ठभूमि के बारे में एक वरिष्ठ नौकरशाह से जानकारी मांगी है। हरियाणा सिविल सेवा से आइएएस में पदोन्नत हुए ये नौकरशाह राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात रहते हुए सामाजिक आंदोलनों से जुड़े रहे हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर