Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' ने 2जी मामले में पेश किए नए टेप

    By Edited By:
    Updated: Wed, 05 Feb 2014 08:52 AM (IST)

    आम आदमी पार्टी (आप) नेता प्रशांत भूषण ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में नए टेप पेश किए हैं। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के अधिकारियों, उनकी बेटी कनीमोरी और पुलिस अधिकारियों की बातचीत के ये ऑडियो टेप घोटाले में उनकी संलिप्तता साबित करते हैं। 2जी मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने कहा है कि

    नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। आम आदमी पार्टी (आप) नेता प्रशांत भूषण ने 2जी स्पेक्ट्रम मामले में नए टेप पेश किए हैं। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि के अधिकारियों, उनकी बेटी कनीमोरी और पुलिस अधिकारियों की बातचीत के ये ऑडियो टेप घोटाले में उनकी संलिप्तता साबित करते हैं। 2जी मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने कहा है कि नए तथ्यों को संज्ञान में लिया जाएगा। करुणानिधि ने आरोपों को पूरी तरह झूठ करार दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : कनीमोरी-राजा पर जल्द ही आरोप तय करेगा ईडी

    सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील और आप नेता प्रशांत भूषण ने इस मामले में नए टेप पेश करते हुए कहा कि वह इन्हें सुप्रीम कोर्ट में भी रखेंगे। इन टेप में तब के मुख्यमंत्री करुणानिधि के कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और राज्य पुलिस के वरिष्ठ अफसरों की बातचीत है। इसी तरह पुलिस अधिकारियों के साथ कनीमोरी की बातचीत भी सुनी जा सकती है। भूषण ने कहा कि ये बातचीत नवंबर, 2010 और फरवरी, 2011 के बीच की है। उन्होंने कहा कि वह इन टेप के बारे में अलग से पुष्टि नहीं कर सके हैं, लेकिन प्रथम दृष्टया ये सही जान पड़ते हैं। मामले में ये टेप अहम साबित होंगे। उन्होंने करुणानिधि की भूमिका से जुड़े तथ्यों को छुपाने की साजिश को उजागर करने के लिए अलग से जांच करने की मांग की है।

    पढ़ें : 4जी का रास्ता साफ, डॉट ने बदले स्पेक्ट्रम नीलामी के नियम

    प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया है कि बातचीत में टाटा समूह द्वारा विभिन्न रास्तों से कनीमोरी को भुगतान करने की बातचीत भी है। आप नेता ने कहा कि टाटा समूह को तत्कालीन द्रमुक सरकार द्वारा पहुंचाए गए फायदों की भी जांच होनी चाहिए। चेन्नई में करुणानिधि ने कहा कि यह सब पूरी तरह झूठ है। जांच एजेंसी इस मामले में कनीमोरी और उनके करीबियों की भूमिका की जांच कर आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। टाटा संस के प्रवक्ता ने कहा कि टाटा की कंपनियों पर लगाए गए आरोपों की जांच हो चुकी है। जांच में टाटा के व्यवहार को गलत नही ठहराया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner