Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र में भी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी 'आप'!

    By Edited By:
    Updated: Fri, 25 Jul 2014 01:20 PM (IST)

    मुंबई। हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी आम आदमी पार्टी (आप) की स्थानीय इकाई राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती है। पार्टी का मानना है कि राज्य के ज्यादातर हिस्से में उसका संगठन खड़ा नहीं हो पाया है, इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ना चाहती है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त मिली थ

    मुंबई। हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में भी आम आदमी पार्टी (आप) की स्थानीय इकाई राज्य में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहती है। पार्टी का मानना है कि राज्य के ज्यादातर हिस्से में उसका संगठन खड़ा नहीं हो पाया है, इसलिए वह चुनाव नहीं लड़ना चाहती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में पार्टी को करारी शिकस्त मिली थी। पार्टी को सिर्फ 2.2 फीसदी वोट ही मिले थे। ऐसे में वह फिर से विधानसभा चुनाव में अपनी किरकिरी नहीं कराना चाहती है। जमीनी स्तर पर काम करने वाला पार्टी का कार्यकर्ता भी नहीं चाहता कि आप विधानसभा चुनाव में उतरे।

    आज होने वाली आप की तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इन फैसलों पर औपचारिक मुहर लगेगी। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल 30 जून को ही कह चुके हैं कि पार्टी को हरियाणा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ध्यान हटाकर दिल्ली पर ही केंद्रित होना चाहिए।

    महाराष्ट्र यूनिट की आप संयोजक अंजलि दमानिया ने बताया कि हम अपने फैसले के बारे में राष्ट्रीय कार्यकारिणी को बता चुके हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में न उतरने के हमारे फैसले पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सभी एकमत हैं।

    पार्टी के हार्डकोर समर्थक भी यही मानते हैं कि हमें महाराष्ट्र में अधिक काम करने की जरूरत है। यह एक बहुत बड़ा राज्य है। हमें ग्रामीण इलाकों तक भी पहुंच बनानी होगी। पार्टी अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की कवायद कर रही है।

    पढ़ें: तीन अगस्त को जंतर-मंतर पर जन अदालत बुलाएगी आप

    पढ़ें: आप का हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ने का फैसला