Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप साबित हो जाए तो राजनीति से संन्यास ले लूंगाः संजय

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Thu, 12 Mar 2015 04:15 PM (IST)

    अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ऑडियो टेप सामने आने के बाद पार्टी के कई नेता घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद ने दावा किया है कि संजय सिंह ने उन्हें लालच दिया था। आसिफ मोहम्मद का कहना है कि अगर संजय सिंह ने आरोप से इन्कार किया, तो

    नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ऑडियो टेप सामने आने के बाद पार्टी के कई नेता घिरते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद ने दावा किया है कि संजय सिंह ने उन्हें लालच दिया था। आसिफ मोहम्मद का कहना है कि अगर संजय सिंह ने आरोप से इन्कार किया, तो वे सबूत पेश करेंगे। उधर, संजय सिंह ने आरोपों से इन्कार करते हुए कहा है कि आसिफ से उन्होंने मुलाकात की थी लेकिन पैसे के लेनदेन की कोई बात नहीं हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय सिंह ने कहा कि अगर पैसे के लेन-देन की बात साबित होती है, तो मैं राजनीतिक जीवन से संन्यास ले लूंगा। संजय सिंह ने उल्टा आसिफ पर ही आरोप लगाया कि वे सरकार बनवाने के लिए आतुर थे और इस सिलसिले में उन्होंने नितिन गडकरी, रामवीर विधुड़ी जैसे भाजपा के नेताओं से मिलने की बात की। संजय सिंह ने कहा कि आसिफ कहते थे कि भाजपा उन्हें उप मुख्यमंत्री बना रही है।

    संजय सिंह ने कहा कि हम तो सिर्फ उनकी रणनीति जानने की कोशिश कर रहे थे कि वह कैसे भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। संजय सिंह ने माना कि जो हो रहा है, उससे वह आहत हैं।केजरीवाल पर स्टिंग ऑपरेशन का ऑडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता आसिफ मोहम्मद और मतीन अहमद ने भी केजरीवाल पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगाया। आसिफ मोहम्मद ने दावा किया कि आप नेता संजय सिंह और मनीष सिसोदिया से उनकी कई बार मुलाकात हुई।

    पढ़ेंः आप ने माना- कांग्रेस से मिल दोबारा सरकार बनाना चाहते थे केजरीवाल