सियोल एयरो शो में होगा आकाश व प्रहार का प्रदर्शन
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन [डीआरडीओ] द्वारा विकसित आकाश और प्रहार बैलिस्टिक मिसाइलों को सियोल अंतरराष्ट्रीय एयरो शो में दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 2
कोयंबटूर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन [डीआरडीओ] द्वारा विकसित आकाश और प्रहार बैलिस्टिक मिसाइलों को सियोल अंतरराष्ट्रीय एयरो शो में दुनिया के सामने प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 29 अक्टूबर से शुरू होगी।
आकाश प्रक्षेपास्त्र का सफल प्रायोगिक परीक्षण
डीआरडीओ में एयर डिफेंस प्रोग्राम के निदेशक अदालत अली ने शुक्रवार को यहां बताया कि आकाश और प्रहार को सियोल एयर शो में प्रदर्शित कर मिसाइल तकनीक में भारत की दक्षता और क्षमता से दुनिया को अवगत कराया जाएगा। पृथ्वी-1 की मियाद समाप्त होने के बाद डीआरडीओ ने इन दोनों मिसाइलों को विकसित किया। जमीन से जमीन पर मार करने वाली प्रहार की मारक क्षमता 125 से 150 किमी जबकि आकाश 30 किलोमीटर तक के लक्ष्य को ध्वस्त कर सकती है।
अली के मुताबिक प्रहार को 2015 में रक्षा बेड़े में शामिल किया जा सकता है। दूसरे देशों को मिसाइलें बेचने के बारे में अदालत अली ने कहा कि यह निर्णय सरकार को लेना है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।