Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन क्षणों में सुन्‍न होता है महिलाओं का नर्वस सिस्‍टम: सर्वे

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2016 03:17 PM (IST)

    एमआरआई स्‍कैनर से महिलाओं के दिमाग का अध्‍ययन किया और पता लगाया कि आर्गेज्‍म पर पहुंच कौन से हिस्‍से एक्‍टिव होते हैं और कौन सा हिस्‍सा सुन्‍न हो जाता है।

    मुंबई (मिड डे)। कभी आपने सोचा- आंतरिक क्षणों में आर्गेज्म के दौरान महिलाओं के दिमाग में क्या चलता है... अमेरिकी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस बात का पता लगाया।

    उन्होंने 8 महिलाओं पर यह अध्ययन किया। ब्रेन ट्यूमर का पता लगाने के लिए उपयोग किया जाने वाला मैग्नेटिक रेजोनेंस इमेजिंग (एमआरआई) स्कैनर के भीतर इन महिलाओं को उसी तरह का अनुभव करने को कहा गया। अधिकांश महिलाओं ने पांच मिनटों का समय लिया जबकि कुछ ने 20 मिनट तक का। एमआरआई स्कैनर ने प्रत्येक दो सेकेंडों के भीतर उनके ब्रेन की तस्वीर ली ताकि यह दिखाया जा सके कि आर्गेज्म के दौरान कौन सा हिस्सा सक्रिय था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खटमल के काटने से भी हो सकता है एड्स, सर्वे में बोली महिलाएं

    अध्ययन से निकाले गए निष्कर्ष-

    - आर्गेज्म के दो मिनट पहले दिमाग का रिवार्ड सेंटर सक्रिय था। यह एरिया सामान्य तौर पर खाने और पीने वक्त सक्रिय होता है।

    - दिमाग का सेंसरी कार्टेक्स, जहां स्पर्श का मैसेज जाता है और थैलेमस सक्रिय हुआ जो शरीर के अन्य हिस्सों को सिग्नल भेजता है।

    - हाइपोथैलेमस सक्रिय हुआ, जो दिमाग का नियंत्रक है, यह शरीर के तापमान, भूख, प्यास और थकान को नियंत्रित करता है।

    - न्यूक्लियस एक्यूम्बेंस सक्रिय हुआ, जो मेमोरी को जमा करता है।

    असम की किशोरी के साथ पति करता था रेप, पत्नी बोली किसी को मत बताना

    शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन से यह पता लगाया कि सेक्सुअल अराउजल के दौरान महिलाओं का नर्वस सिस्टम सुन्न हो जाता है और वे किसी प्रकार का दर्द महसूस नहीं करती है। उनके अनुसार आर्गेज्म दिमाग के 30 हिस्सों को प्रभावित करता है जिसमें ऐसे हिस्से शामिल हैं जो इमोशन, टच, ज्वॉय, सटिस्फैक्शन और मेमोरी के लिए उत्तरदायी होते हैं।