Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हम्पी की समृद्ध विरासत की डिजिटल सैर संभव

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sun, 16 Nov 2014 04:42 PM (IST)

    अपनी तरह की पहली योजना में आइआइटी जैसे प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञों ने यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल हम्पी का एक थ्रीडी छवि तैयार किया है। इससे कर्नाटक के इस प्राचीन शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को लोग महसूस कर सकेंगे।

    नई दिल्ली। अपनी तरह की पहली योजना में आइआइटी जैसे प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञों ने यूनेस्को के विश्व विरासत स्थल हम्पी का एक थ्रीडी छवि तैयार किया है। इससे कर्नाटक के इस प्राचीन शहर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को लोग महसूस कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मोबाइल एप भी विकसित किया गया है, जिसकी मदद से इसके उपयोगकर्ता खंडहर बन चुके हम्पी के मूल ढांचों को देख सकेंगे। इस महत्वाकांक्षी योजना में शामिल आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर सांतनु चौधरी ने बताया कि मिसाल के तौर पर अगर कोई व्यक्ति अपना मोबाइल विठाला मंदिर की तरफ करता है तो वह इसके आस्तित्व को पूर्ण रूप में देखने में सक्षम होगा।

    अब यह मंदिर खंडहर के रूप में अवशेष है। इसका प्रदर्शन 18 और 19 नवंबर को इंडिया हैबिटेट सेंटर में किया जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय विज्ञान व तकनीकी राज्यमंत्री वाईएस चौधरी डिजिटल हम्पी का अनावरण करेंगे। हम्पी मध्यकालीन हिंदू राज्य विजयनगर साम्राज्य की राजधानी था, जो अब केवल खंडहरों के रूप में अवशेष है।

    हर साल यहां दुनियाभर के पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में कोई भी आगंतुक भव्य विठाला मंदिर परिसर या एक समय गुलजार रहीं वीरुपक्ष बाजार की गलियों की सैर कर सकेगा।

    प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ शामिलः

    विज्ञान व तकनीकी मंत्रालय समर्थित महत्वाकांक्षी पहल भारतीय डिजिटल विरासत योजना में आइआइटी दिल्ली, आइआइटी मुंबई समेत दस से अधिक प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल हैं।

    पढ़ेंः मालगाड़ी से भिड़ी हंपी एक्सप्रेस

    जलते हुए लोगों को देखना बेहद दर्दनाक अनुभव

    comedy show banner
    comedy show banner