Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कसाब की फांसी पर पाकिस्तान में जश्न

    By Edited By:
    Updated: Sat, 24 Nov 2012 08:20 PM (IST)

    पूर्णिया। मुंबई हमले के शामिल आतंकी कसाब की फांसी के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। लोगों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बाटीं। उनका कहना है कि आखिरका ...और पढ़ें

    Hero Image

    पूर्णिया। मुंबई हमले के शामिल आतंकी कसाब की फांसी के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। लोगों ने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बाटीं। उनका कहना है कि आखिरकार मुंबई हमले में चार साल पहले मारे गए सैकड़ों लोगों को न्याय मिल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जश्न में डूबा यह पाकिस्तान हमारा पड़ोसी मुल्क नहीं बल्कि बिहार का एक गांव है, जो पूर्णिया जिले के श्रीनगर ब्लॉक में स्थित है। 35 घरों वाले इस गांव की आबादी 250 है। कसाब की फांसी से खुश यहां के लोगों का कहना है कि जल्द ही गांव में एक उत्सव मनाया जाएगा। इस गांव में मुस्लिम समुदाय का कोई परिवार नहीं और न ही कोई मस्जिद है, बावजूद गांव का नाम पाकिस्तान है। गांव में संथाल जनजाति के लोग रहते हैं। बड़े-बुजुर्ग बताते हैं देश का जब बंटवारा हुआ तो यहां के मुस्लिम पूर्वी पाकिस्तान [अब बांग्लादेश] में जाकर बस गए। उन लोगों की याद में गांव का नाम पाकिस्तान रखा गया। गांव के सूर्या मुर्मू बताते हैं कि 2008 में जब मुंबई हमला हुआ तो ग्रामीणों ने गांव का नाम बदने का निर्णय लिया, लेकिन सरकारी अभिलेखों में दर्ज होने के चलते नाम नहीं बदला गया। गत दिनों पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के बिहार दौरे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें इस गांव के बारे में जानकारी दी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर