इस युवक ने आईएएस की बेटी का पहले बनाया MMS, फिर जानिए क्या हुअा
शोरूम के एक कर्मचारी ने ट्रायल रूम में कपड़े बदल रही युवती का वीडियो बना लिया। युवती एक आईएएस की बेटी है।
भोपाल। डीबी सिटी मॉल में यूनाइटेड कलर ऑफ बेनटन (यूसीबी) शोरूम के एक कर्मचारी ने ट्रायल रूम में कपड़े बदल रही युवती का वीडियो बना लिया। युवती एक आईएएस की बेटी है। कर्मचारी अपने मंसूबे में कामयाब हो पाता, इससे पहले ही युवती को छुपाकर रखे गए मोबाइल फोन का पता चल गया। ट्रायल रूम से निकलकर युवती ने शोर मचाया तो कर्मचारी पकड़ में आ गया।
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक भोपाल में पदस्थ आईएएस अधिकारी की बेटी दोपहर तीन बजे यूसीबी शोरूम में कपड़े खरीदने के लिए मां के साथ गई थी। कपड़े पसंद आने पर वह ट्रायल रूम में चली गई। इसी दौरान शोरूम के कर्मचारी बरेली निवासी रघुनाथ उर्फ रघु (22) ने अपना मोबाइल चेंजिंग रूम के दरवाजे की दरार में वीडियो बनाने के लिए रख दिया। युवती को जैसे ही मोबाइल दिखाई दिया, उसने शोर मचाते हुए मां को यह बात बताई। मां-बेटी ने रघु का मोबाइल छीनकर कब्जे में ले लिया।
पिड़ित ने इसकी सूचना अपने पिता को भी दी। वे तुरंत वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। एमपी नगर थाना पुलिस ने शोरूम से ही रघु को गिरफ्तार कर लिया। युवक का मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है। खबर लिखे जाने तक उससे पूछताछ चल रही थी। हो सकते हैं और भी वीडियो एएसपी समीर यादव ने बताया कि पुलिस इस तफ्तीश में जुटी है कि इससे पहले युवक ने ऐसे कितने वीडियो बनाए हैं। इसके लिए रघु के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच भी करवाएगी।
हालांकि रघु ने पहली बार ही वीडियो बनाने की बात कबूली है। एक साल पहले हुई थी ऐसी ही घटना करीब एक साल पहले ही मंडीदीप रोड पर एक पेट्रोल पंप पर युवती का वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया था। तब युवती ने चेंजिंग रूम में खुफिया कैमरा पकड़ा था। मामले में पेट्रोल पंप के मालिक का बेटा ही सूत्रधार निकला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।