Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरहम पति की साजिश, पत्नी की जिंदगी बन गई अभिशाप

    By anand rajEdited By:
    Updated: Thu, 09 Oct 2014 02:54 PM (IST)

    एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए उसे एचआइवी का इंजेक्शन दे दिया। जांच के बाद जब पत्नी को बीमारी का पता चला तो उसके होश उड़ गए। पीड़िता ने पति पर आरोप लगाते हुए बुधवार को यहां अपनी व्यथा सुनाई। वह मधुबनी जिले के विसफी थाना क्षेत्र की रहने वाली है।

    मुजफ्फरपुर [अरुण कुमार शाही]। एक कलयुगी पति ने अपनी पत्नी से पीछा छुड़ाने के लिए उसे एचआइवी का इंजेक्शन दे दिया। जांच के बाद जब पत्नी को बीमारी का पता चला तो उसके होश उड़ गए।

    पीड़िता ने पति पर आरोप लगाते हुए बुधवार को यहां अपनी व्यथा सुनाई। वह मधुबनी जिले के विसफी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। इसी साल फरवरी में उसकी शादी एक झोलाछाप डॉक्टर से हुई थी। लेनदेन को लेकर पहले ही दिन से तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई। जैसे-तैसे नौ दिन ससुराल में रही। उसके बाद वह मायके लौट आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साढ़े तीन माह बाद उसका पति ससुराल पहुंचा। बातचीत के दौरान पति ने पीड़िता को कमजोर बताते हुए एक इंजेक्शन लगा दिया। चार अक्टूबर को वह ससुराल से विदा करा पत्नी को घर ले गया। अगले दिन शहर में घूमने की बात कह निजी चिकित्सक के क्लिनिक पर ले गया, जहां ब्लड सैम्पल लेकर एचआइवी जांच के लिए दिया। रिपोर्ट पॉजिटिव निकलने के बाद उसने पत्नी के मायके वालों को बुला उसपर चरित्रहीनता का आरोप लगाकर वापस भेज दिया। इससे परेशान पीड़िता के भाई व बहनोई उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। यहां भी जांच में एचआइवी पॉजिटिव आया। इसके पीछे पति द्वारा लगाया गया इंजेक्शन ही मुख्य कारण के रूप में सामने आया।

    परिजनों का आरोप है कि सोची-समझी साजिश के तहत उसे यह इंजेक्शन दिया गया था। हालांकि पति ने सारे आरोपों को निराधार बताया है।

    पढ़ें: ससुराल में युवक की हत्या, शव भूसे में मिला

    पढ़ें: हत्या के चौथे दिन मिला मेरठ की छात्रा देवालिका का शव

    comedy show banner