पुलिस वालों को 'ठुल्ला' कहने के आरोप में अरविंद केजरीवाल को समन
पुलिस वालों को 'ठुल्ला' कहने के आरोप में दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है।
नई दिल्ली, एएनआइ। पुलिस वालों को 'ठुल्ला' कहने के आरोप में दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन भेजा है। केजरीवाल की 14 जुलाई को पेशी होगी।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री केजरीवाल एक एक टीवी इंटरव्यू में पुलिस पर एक बयान देने पर घिर गए थे। घूस लेने वाले पुलिसवालों को ठुल्ला कहे जाने पर दिल्ली के दो थानों गोविंदपुरी व लाजपत नगर थाने में उनके ख़िलाफ शिकायत की गई थी। दिल्ली पुलिस के ही दो कॉन्स्टेबलों ने ये शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि केजरीवाल के ठुल्ला शब्द का इस्तेमाल करने से पुलिस वालों को बहुत मानसिक आघात पहुंचा है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोविंदपुरी पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल हरविंदर ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री ने इंटरव्यू के दौरान पुलिसकर्मियों के लिए कथित तौर पर ‘ठुल्ला’ शब्द का इस्तेमाल किया, जिससे उसे ठेस पहुंची।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।