Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया में तनाव के बाद स्थिति नियंत्रण में

    By Edited By:
    Updated: Mon, 02 Apr 2012 12:22 PM (IST)

    बिहार में गया के मुरारपुर और जीबी रोड में रविवार रात एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव को लेकर उपजे विवाद के बाद शहर में निषेधाज्ञा लगा दी गई है तथा संवेदनशील क्षेत्रों में अ‌र्द्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं।

    गया। बिहार में गया के मुरारपुर और जीबी रोड में रविवार रात एक धार्मिक जुलूस के दौरान पथराव को लेकर उपजे विवाद के बाद शहर में निषेधाज्ञा लगा दी गई है तथा संवेदनशील क्षेत्रों में अ‌र्द्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार रात को एक धार्मिक जुलूस के दौरान मुरारपुर इलाके में कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। परिणामस्वरूप दो पक्षों में जमकर हंगामा हुआ। कई दुकानों को आग लगा दी गई तथा कुछ दुकानों को लूटने की भी कोशिश की गई। तनाव की स्थिति देखते हुए नादरागंज, जीबी रोड और मुरारपुर इलाके में धारा क्ब्ब् लागू कर दी गई।

    पटना में अपर पुलिस महानिदेशक [मुख्यालय] रविंद्र कुमार ने सोमवार को बताया कि गया में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पथराव के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर स्थिति पर नियंत्रण कर लिया। पुलिस पूरे स्थिति पर नजर रखे हुए है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर