Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायरी के पन्ने खंगाल रही सीबीआई

    By Edited By:
    Updated: Tue, 13 Mar 2012 12:16 AM (IST)

    शेहला मसूद की हत्या का ताना-बाना बुनने वाली जाहिदा परवेज की डायरी में जो राज दफन हैं, उन्हें जानने के लिए सीबीआई अभी डायरी के पन्ने खंगाल रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image

    भोपाल, जागरण संवाददाता। शेहला मसूद की हत्या का ताना-बाना बुनने वाली जाहिदा परवेज की डायरी में जो राज दफन हैं, उन्हें जानने के लिए सीबीआई अभी डायरी के पन्ने खंगाल रही है। डायरी से धु्रव नारायण सिंह और जाहिदा परवेज के नए-नए संपर्को का पता चल रहा है। सिंह के विधायक प्रतिनिधि अरुण पाडे से पूछताछ इसी डायरी के पन्नों का नतीजा है। शेहला मसूद हत्याकाड में जाहिदा परवेज, सबा फारूकी और शाकिब डेंजर 13 मार्च तक रिमाड पर हैं। उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। जाहिदा के दफ्तर से तलाशी के दौरान मिली चार डायरियों के पन्ने पलटे जा रहे हैं। ये डायरी वर्ष 2009 से 2012 तक की हैं। इस डायरी में इस हत्याकाड से जुड़े कई राज दफन हैं। ये राज धीरे-धीरे सामने आ रहे हैं। इसी डायरी की वजह से जाहिदा सीबीआई के सामने टूट गई। अब इस बात पर हैंड राइटिंग एक्सपर्ट ने भी अपनी सहमति की मुहर लगा दी है कि डायरी में जाहिदा ने ही अपने हाथ से लिखा है। धु्रव और जाहिदा के संपर्को के अलावा भी डायरी में बहुत कुछ लिखा है। इसलिए सीबीआई एक बार फिर डायरी के पन्ने खंगाल रही है। बताते हैं कि इस डायरी में अन्य लोगों के संपर्को का भी जिक्र किया गया है। इसमें सिंह के विधायक प्रतिनिधि अरुण पाडे का भी नाम हैं। इसलिए सीबीआई ने अरुण पाडे से भी घटना के बारे में लंबी पूछताछ शुरू की है। माना जा रहा है कि विधायक प्रतिनिधि होने के नाते विधायक के संपर्को की बहुत कुछ जानकारी अरुण पाडे को है। लिहाजा इसी मंशा से उन्हें सीबीआई दफ्तर तलब किया गया है। घटना को लेकर अरुण महज इसलिए भी संदेह के घेरे में आए हैं कि उनका आपराधिक रिकार्ड भी है। सीबीआई को शक यह भी है कि विधायक प्रतिनिधि का उपयोग भी इस हत्याकाड में तो नहीं किया गया है। यदि हत्याकाड में नहीं शामिल हैं, तो विधायक के बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं। उस दिन विधायक कहा थे, उनके साथ कौन-कौन थे? यदि इन सारे सवालों के जवाब अरुण से मागे गए हैं। अब अरुण और विधायक की जानकारी का मिलान किया जाएगा, यदि विरोधाभास आता है, तो शक एक बार फिर विधायक पर गहरा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर