तूल पकड़ रहा काटजू का बयान
भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कडेय काटजू के बिहार में मीडिया को लेकर दिए गए बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने इस सवाल पर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लेकर राष्ट्रपति से मिलने की बात कही है।

नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कडेय काटजू के बिहार में मीडिया को लेकर दिए गए बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने इस सवाल पर पार्टी का प्रतिनिधिमंडल लेकर राष्ट्रपति से मिलने की बात कही है। वहीं जदयू सांसद मोनाजिर हसन ने कहा कि काटजू के बयान को विपक्ष बेवजह तूल दे रहा है। बिहार में प्रेस पर कोई पाबंदी नहीं है।
पासवान ने रविवार को संवाददाताओं से कहा कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जिस तरह से काटजू को खुलकर राजनीति में आने का बयान दिया है वह भारतीय प्रेस परिषद जैसी अहम संस्था के साथ मजाक है। इस तरह की चीज बिहार की राजनीति में कभी नहीं हुई और यह शर्म की बात है।
लोजपा प्रमुख ने पटना कालेज के प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई करने की भी माग की। काटजू जब पटना विश्वविद्यालय के सीनेट हाल में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार सरकार के खिलाफ टिप्पणी कर रहे थे, तब प्राचार्य ने अपनी आपत्तिजताई थी। पासवान ने दावा किया कि प्राचार्य की पत्नी जदयू की विधायक हैं। इस तरह के राजनीतिक लोगों को प्राचार्य नहीं बनाया जाना चाहिए।
जनता दल नेताओं ने भी इस मामले को लेकर विपक्ष को आड़े हाथ लिया है। जदयू सांसद मोनाजिर हसन ने कहा कि सरकार इतना अच्छा काम कर रही है कि देश को सुर्खियां देने वाले बिहार से अब सनसनीखेज खबरें नहीं आती इसलिए इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।