Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायु सेना दिवस:आज दुनिया देखेगी भारत की आसमानी ताकत

    8 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के भी शामिल होने की संभावना है।

    By Sachin BajpaiEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2016 04:59 AM (IST)

    नई दिल्ली, जेएनएन । भारत के दुश्मन वायुसेना के लड़ाकू विमानों की सैन्य ताकत को देखकर दांतों तले उगंलियां दबाने को मजबूर हो जाएंगे। जब सुखोई, मिग, मीराज और चेतक जैसे विमान उड़ान भरेंगे तो दुश्मन घबरा उठेंगे। यह तारीख होगी 8 अक्टूबर 2016, इस दिन दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना अपनी 84वीं वर्षगांठ मनाएगी। जिसे लेकर गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर अभ्यास हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम में देश के सबसे उन्नत किस्म के लड़ाकू विमान अपना जौहर दिखाएंगे। 8 अक्टूबर को होने वाले कार्यक्रम में क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के भी शामिल होने की संभावना है। दरअसल सचिन भारतीय वायुसेना में मानद ग्रुप कैप्टन हैं। सचिन को यह सम्मान 2010 में दिया गया था।

    18 जून को मिलेगी वायु सेना को पहली महिला फाइटर पायलट

    इस कार्यक्रम में सेना के तीनों प्रमुखों समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही अन्य देशों के सेना प्रमुख भी शामिल होते हैं, जो भारतीय वायुसेना के करतब के रोमांच का दीदार करते हैं। कार्यक्रम में आम से लेकर खास के बैठने की व्यवस्था की जाती है। कार्यक्रम की शुरुआत आकाश गंगा टीम के स्काई ड्राइवर द्वारा तिरंगे की रंगों वाला पैराशूट उतरने से होती है। इसके बाद लड़ाकू विमानों के करतब को दिखाया जाएगा। यह इस कार्यक्रम की सबसे रोचक हिस्सा होता है। जहां सभी दर्शक लड़ाकू विमानों सैन्य ताकत देखकर दंग रह जाते हैं।

    इस बार की वायु सेना दिवस ऐसे मौके पर हो रहा है, जब भारतीय सेना द्वारा उड़ी हमले के जवाब में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया गया है। सर्जिकल स्ट्राइक में भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर का अहम योगदान था। ऐसे में इस बार के वायु सेना में सैनिकों का उत्साह देखने वाला होगा। वहीं भारत ने फ्रांस के साथ राफेल लड़ाकू विमान का सौदा और रुस के साथ मिलकर बनने वाले फाइटर प्लेन भी वायु सेना के उत्साह को बढ़ाने का काम करेंगे।

    सेना हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार: दलबीर सिंह