डिजीटल पेमेंट योजना में छह लाख लोगों को बंटे 76 करोड़ रुपये
इसके अतिरिक्त साप्ताहिक डिजी धन व्यापार योजना के तहत 35,000 व्यापारी विजेता घोषित किए गए हैं।
नई दिल्ली, प्रेट्र : डिजीटल पेमेंट को बढ़ावा देने की नीति आयोग की योजना के तहत पिछले 35 दिनों में 6.26 लाख लोगों को कुल 97.07 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।
नीति आयोग के एक बयान के मुताबिक, 25 दिसंबर, 2016 से 31 जनवरी, 2017 के बीच दैनिक लकी ग्राहक योजना के तहत 5.55 लाख उपभोक्ताओं ने एक हजार रुपये की इनामी राशि जीती है। जबकि, साप्ताहिक योजना के तहत 26,145 उपभोक्ताओं ने इनामी राशि जीती है। इसके अतिरिक्त साप्ताहिक डिजी धन व्यापार योजना के तहत 35,000 व्यापारी विजेता घोषित किए गए हैं।
Budget 2017: टैक्स कटौती और डिजिटल भुगतान से जुड़ी कई सुविधाएं चाहता है उद्योग जगत
ये दोनों योजनाएं 25 दिसंबर, 2016 को शुरू की गई थीं और 14 अप्रैल, 2017 तक चलेंगी। इनके तहत प्रतिदिन 15 हजार लोगों को 1.5 करोड़ रुपये की इनामी राशि और 14 हजार लोगों को साप्ताहिक 8.3 करोड़ रुपये की इनामी राशि वितरित की जाती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।