Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनधन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर खुले 74 फीसद खाते

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 18 Nov 2014 05:44 PM (IST)

    प्रधानमंत्री की जनधन योजना के तहत खोले गए करीब 74 फीसद खाताधारकों के अकाउंट में कोई पैसा नहीं है। एक आरटीआई के तहत इस बात का खुलासा हुआ है कि जनधन योजना के तहत सात नवंबर 2014 तक करीब 7.1 अकाउंट खोले गए। इसमें से करीब 5.3 करोड़ खाताधारकों ने

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री की जनधन योजना के तहत खोले गए करीब 74 फीसद खाताधारकों के अकाउंट में कोई पैसा नहीं है। एक आरटीआई के तहत इस बात का खुलासा हुआ है कि जनधन योजना के तहत सात नवंबर 2014 तक करीब 7.1 करोड़ अकाउंट खोले गए। इसमें से करीब 5.3 करोड़ खाताधारकों ने जीरो बैलेंस पर अपना अकाउंट खुलवाया है। आरटीआई के तहत खुलासा हुआ है कि इस योजना के तहत करीब 5400 करोड़ रुपये विभिन्न बैंकों में डिपोजिट करवाए गए। डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विस से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक खोले गए खातों के तहत 5482 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनधन योजना के तहत खुले करीब 4.2 करोड़ अकाउंट ग्रामीण क्षेत्रों में जबकि 2.9 करोड़ अकाउंट शहरी क्षे्त्रों में खोले गए हैं। इस योजना के तहत सबसे अधिक करीब 1.2 करोड़ खाते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में खुलवाए गए। इसके बाद 38 लाख अकाउंट बैंका ऑफ बड़ौदा और 37 लाख अकाउंट कैनरा बैंक में खोल गए। प्रधानमंत्री जनधन योजना का मुख्य उद्धेश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बचत को प्राथमिकता देने का ही था। इसके साथ केंद्र खाताधारक का जीवन बीमा भी करवा रही थी। सरकार के मुताबिक छह माह तक खाता चालू रखने पर खाताधारक को पांच हजार रुपये की ओवर ड्राफ़ट सुविधा भी दी गई थी।

    पढ़ें: जन धन योजना में बैंक नहीं कर सकेंगे हेराफेरी

    जन धन की डगर मुश्किल सुस्त न पड़ें बैंककर्मी: मोदी

    comedy show banner
    comedy show banner