Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेतृत्व में बदलाव चाहते हैं 70 फीसद भारतीय

    By Edited By:
    Updated: Wed, 02 Apr 2014 08:52 AM (IST)

    देश के आर्थिक और राजनीतिक हालात से बढ़ती नाराजगी के कारण भारत के अधिकतर लोग आगामी चुनाव में राजनीतिक नेतृत्व में परिवर्तन चाहते हैं। अमेरिका स्थित एक थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है। पिइउ रिसर्च सेंटर ने 'ऑन इलेक्शन ईव : इंडियंस रिफ्लेक्ट ऑन द नेशन एंड द व‌र्ल्ड' शीर्षक वाली अपनी रिपोट

    नई दिल्ली। देश के आर्थिक और राजनीतिक हालात से बढ़ती नाराजगी के कारण भारत के अधिकतर लोग आगामी चुनाव में राजनीतिक नेतृत्व में परिवर्तन चाहते हैं। अमेरिका स्थित एक थिंक टैंक ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है।

    पिइउ रिसर्च सेंटर ने 'ऑन इलेक्शन ईव : इंडियंस रिफ्लेक्ट ऑन द नेशन एंड द व‌र्ल्ड' शीर्षक वाली अपनी रिपोर्ट में कहा,'सर्वे में शामिल करीब 70 फीसद लोगों ने देश के वर्तमान हालात पर नाराजगी जताई है। अधिकतर लोग महंगाई, बेरोजगारी और असमानता को देश के सामने सबसे बड़ी चुनौती मानते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिसर्च सेंटर के ग्लोबल इकोनॉमिक एटीट्यूड डायरेक्टर ब्रूस ई स्टोक्स ने अनंता सेंटर सेशन के अध्ययन में सामने आए नतीजों के आधार पर कहा, 'हर चार में से तीन भारतीय कांग्रेस के मुकाबले भाजपा को अगली सरकार का नेतृत्व करते देखना चाहता है।'

    विदेश नीति के सवाल पर हाल में द्विपक्षीय संबंधों में आई खटास के बावजूद अधिकतर भारतीयों ने अमेरिका के प्रति सकारात्मक राय दी। हालांकि चीन के प्रति लोगों की राय बंटी नजर आई। अधिकतर भारतीय बीजिंग से संबंध सुधारने के बजाय वाशिंगटन के साथ रिश्ते प्रगाढ़ करने के हिमायती हैं।

    पढ़ें : संघ के सर्वे में नमो-नमो की धूम