Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर: जकूरा में SSB के काफिले पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद; 8 घायल

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 15 Oct 2016 07:18 AM (IST)

    श्रीनगर के जकूरा में सीआरपीएफ कैंप के पास एसएसबी की पेट्रोलिंग टीम पर आतंकी हमला हुआ है। इस हमले एक जवान शहीद हो गया है।

    Hero Image

    श्रीनगर, (एएनआई)। श्रीनगर में एक बार फिर आतंकियों ने एसएसबी टीम पर हमला किया है। शुक्रवार शाम आतंकियों ने श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर स्थित जकूरा में सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले एसएसबी का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि 8 घायल हो गए। जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले के बाद आतंकी वहां से फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमले की खबर मिलते ही पास के शिविरों से सीआरपीएफ, पुलिस और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत घायल जवानों को अस्पताल पहुंचाया। शहीद जवान का नाम घनश्याम बताया जा रहा है। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि यह हमला लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने किया है। लश्कर कमांडर अनास व हुरैरा इसी इलाके में बीते कुछ दिनों से देखा गया है।

    पंपोर मुठभेड़ के बीच तंगधार में आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश

    सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने बताया कि 'शुक्रवार शाम करीब सात बजे जब एसएसबी के जवान डयूटी के बाद अपने शिविर की तरफ लौट रहे थे, उस समय आतंकियों ने घात लगाकर उनके वाहनों पर हमला किया। यह हमला जकूरा में पेट्रोल पंप के पास हुआ है।'

    गौरतलब है कि उड़ी आतंकी हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद आतंकी लगातार भारतीय सेना को अपना निशाना बना रहे हैं। इसी सोमवार को पंपोर में आतंकियों ने सात-मंज़िला ईडीआई बिल्डिंग पर हमला कर दिया था। 60 घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया था।

    भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, एसएसबी का कैंप उड़ाने की तैयारी में लश्कर!