पोलियो की जगह दे दी हेपेटाइटिस-बी की खुराक, 67 बच्चे बीमार
पश्चिम बंगाल में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही की खबरें लगातार आती रही है जिससे काफी बच्चे समय से पूर्व काल के गाल में समा गए। ताजा जानकारी के ...और पढ़ें

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही की खबरें लगातार आती रही है जिससे काफी बच्चे समय से पूर्व काल के गाल में समा गए। ताजा जानकारी के मुताबिक हुबली जिले में पल्स पोलियो की जगह हेपेटाइटिस-बी की खुराक पीकर 67 बच्चे बीमार हो गए हैं। यह घटना जिले के गोघाट पल्स पोलियो केंद्र की है। हालांकि बीमार पड़ने वाले बच्चों में कई पोलियो केंद्र पर ही ठीक हो गए, लेकिन जिन्हें उल्टी आ रही थी और ऐंठन महसूस हो रही थी उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।
आरामबाग चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक रिपोर्ट के मुताबिक इन बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक की जगह हेपेटाइटिस-बी की दवा दे दी गई थी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अधिकतर बच्चे खतरे से बाहर हैं।
उधर, इस घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। इसके साथ ही इस मामले में छह स्वास्थ्यकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।