Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजस्थान के जैसलमेर में मोर्टार फटने से बीएसएफ के नौ जवान घायल

    By Mohit TanwarEdited By:
    Updated: Tue, 30 May 2017 02:16 PM (IST)

    जैसलमेर में मोर्टार से घायल हुए 6 जवानों को एयरलिफ्ट करके जोधपुर के अस्पताल पहुंचाया गया है।

    राजस्थान के जैसलमेर में मोर्टार फटने से बीएसएफ के नौ जवान घायल

    किशनगढ़, जेएनएन। राजस्थान के किशनगढ़ में फील्ड फायरिंग रेंज में मोर्टार फटने से बीएसएफ के नौ जवान घायल हो गए। घायल जवानों को इलाज के लिए जैसलमेर के रामगढ़ लाया गया है, जबकि गंभीर रुप से घायल जवानों को एयरलिफ्ट करके जोधपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा जैसलमेर के किशनगढ़ फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास के दौरान तब हुआ जब एक 51 एमएम का मोर्टार अपनी तयशुदा रेंज से पहले फट गया।
     
    गैरतलब है कि किशनगढ़ के फायरिंग रेंज में इसी तरह का एक हादसा वर्ष 2012 में भी हुआ था, जिसमें सेना के चार जवान घायल हो गये थे। इस वर्ष होने वाला ऐसा यह दूसरा हादसा है। इसी वर्ष मार्च माह में ऐसे ही एक हादसे में चार जवान घायल हो गए थे। झारखंड के हजारी बाग फायरिंग रेंज के हुए हादसे में छह अर्धसैनिक बलों के जवान घायल हो गये थे। 
    यह भी पढ़ें: छत्‍तीसगढ़ में नक्‍सलियों ने बस में लगाई आग