Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेना ने इस तरह PoK में घुसकर की सर्जिकल स्ट्राइक, वीडियोग्राफी भी करवाई

    By kishor joshiEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 12:05 PM (IST)

    भारत ने पहली बार पीओके में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की, इनमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए।

    नई दिल्ली (एएनआई)। सेना ने पीओके में पहली बार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की। इस ऑपरेशन में आतंकियों के पांच ठिकाने ध्वस्त किए गए। इस ऑपरेशन को सेना के स्पेशल कंमाडों द्वारा अंजाम दिया गया। इस बात की औपचारिक जानकारी भारतीय सेना के डीजीएमओ रणवीर सिंह ने आज अचानक बुलाई गयी प्रेस कांफ्रेंस में दी। डीजीएमओ ने हालांकि ये नहीं बताया कि पाकिस्तान के किन क्षेत्रों में ऑपरेशन को अंजाम दिया गया लेकिन सूत्रों के हवाले से आइए जानते हैं कि सेना ने इस ऑपरेशन को किस तरह से अंजाम दिया-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तस्वीरों द्वारा जानिए, दुनिया की प्रमुख सर्जिकल स्ट्राइक जिन्हें दिया गया अंजाम

    • सूत्रों के अनुसार इस सर्जिकल स्ट्राइक को 250 किलोमीटर के दायरे में 7 अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया गया। सेना के जवान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के 2 किलोमीटर अंदर तक पहाड़ियों, जंगलो को पार करते हुए पहुंचे थे।
    • सर्जिकल स्ट्राइक करने से पहले उड़ी में जहां सेना के 18 जवान शहीद हुए थे, वहां पर सैनिकों द्वारा भारी फायरिगं कर पाक का ध्यान बटाया गया तांकि सैनिक पीओके में प्रवेश कर सकें।
    • सबसे पहले ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए सेना के 25 स्पेशल कंमाडों दो हेलीकॉप्टर से ऑपरेशन वाली जगह पर पहुंचे और उन्हें कवर देने के लिए भारतीय वायुसेना के विमान पूरी तरह तैयार थे।
    • सर्जिकल स्ट्राइक में गए जवानों को साफ निर्देश था की किसी भी सैनिक या दुर्घटना होने पर किसी की बॉडी वहां छोड़ के नहीं आनी है।
    • इस ऑपरेशन को देर रात 12.30 बजे शुरू किया गया और सुबह 4.30 बजे इसे समाप्त किया गया।
    • सुबह 4.30 बजे भारतीय कंमाडो सात आतंकी लॉन्च पैड को नष्ट करके वापस लौट आए। हर लांच पैड पर 30 से 40 आतंकी ठहरे हुए थे और सेना ने पहले ही कहा है कि "बड़े पैमाने पर नुकसान" हुआ है।
    • इस ऑपरेशन को सीमा से 3 किलोमीटर अंदर जाकर पीओके के लिपा और भींबर नामक जगहों पर अंजाम दिया गया।
    • ऑपरेशन में आतंकियों के 7 ठिकाने ध्वस्त किये गए हैं। इस कार्र्वाई को सेना के स्पेशल कंमाडो द्वारा अंजाम दिया गया जो बिना किसी नुकसान के वापस लौट गए।
    • इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और डीजीएमओ रणवीर सिंह ने की।
    • ऑपरेशन पर निगरानी रखने के लिए पर्रिकर और डोभाल ने कोस्टगार्ड के साथ रखा गया डिनर भी कैंसिल कर दिया था।
    • इस ऑपरेशन में आतंकियों के पांच ठिकाने तबाह हो गए। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री को भी इस सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी दी गयी।
    • सेना के सूत्रों का कहना है कि सेना ने इस ऑपरेशन की वीडियोग्राफी भी की है जिसे आने वाले समय में रिलीज किया जाएगा।
    • नियंत्रण रेखा पर भारतीय वायुसेना समेत सभी मौजूद सेनाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया था
    • ये हैं भारतीय सेना के 8 सबसे खतरनाक कमांडो फोर्सेस, देखें तस्वीरें
    पढ़ें- भारत ने पहली बार PoK में जाकर ढेर किए आतंकी, देर रात की सर्जिकल स्ट्राइक

    1965 के जंग में कैसे हुई भारत की पाक पर शानदार जीत, देखें तस्वीरें

    पढ़ें- भारतीय सेना के ऑपरेशन पर बोले पाक पीएम नवाज शरीफ, हम अपनी रक्षा करने में सक्षम

    पढ़ेंः भारतीय फौज के बारे में रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन ने खोला सनसनीखेज राज