Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में एक जनवरी से अब तक 393 रेप

    By Edited By:
    Updated: Sat, 20 Apr 2013 10:30 PM (IST)

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप की जघन्य घटना के बाद उमड़े आक्रोश और कड़े कानून बनाकर व्यवस्था बदलने की कवायद के बावजूद कुछ नहीं बदला। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में चलती बस में गैंगरेप की जघन्य घटना के बाद उमड़े आक्रोश और कड़े कानून बनाकर व्यवस्था बदलने की कवायद के बावजूद कुछ नहीं बदला। एक जनवरी से अब तक दिल्ली में रेप की कुल 393 घटनाएं हो चुकी हैं। इस दौरान रेप की पांच जघन्यतम घटनाएं हुई। गांधीनगर में पांच साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी इस तरह की पांचवीं घटना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि राजधानी में इस साल एक जनवरी से 31 मार्च तक 393 रेप के मामले दर्ज हुए हैं। पिछले साल यानी 2012 में कुल मिलाकर 661 रेप की घटनाएं हुई। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, इन सभी घटनाओं में ज्यादातर आरोपी किसी न किसी रूप में पीड़ित की जान-पहचान के थे। 18 अप्रैल को नजफगढ़ में एक ढाई साल की बच्ची के साथ 25 साल के युवक ने रेप किया। राजधीर नाम के इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 17 अप्रैल को जगतपुरी के एक स्कूल में प्रमोद नाम के अध्यापक ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ रेप किया। 17 अप्रैल को ही पूर्वी दिल्ली में एक 15 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ। स्कूल जाते समय तीन आरोपियों ने बच्ची को अगवा कर रेप किया था, जिनमें से एक बच्ची की पहचान का था। 14 अप्रैल को पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में घर के बाहर खेल रही एक दस साल की बच्ची को पड़ोसी राकेश बहलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ रेप किया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर