Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युद्धग्रस्त इराक से 33 भारतीय सुरक्षित दिल्ली पहुंचे, कई अब भी फंसे

    By Digpal SinghEdited By:
    Updated: Mon, 03 Apr 2017 10:18 AM (IST)

    इराक में फंसे 33 भारतीय सोमवार सुबह दिल्ली पहुंच गए, इससे पहले भी 35 लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया था। परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    युद्धग्रस्त इराक से 33 भारतीय सुरक्षित दिल्ली पहुंचे, कई अब भी फंसे

    नई दिल्ली, एएनआई। युद्धग्रस्त इराक में आतंकी संगठन आइएसआइएस के कब्जे वाले इरबिल में फंसे 33 भारतीय सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली पहुंच गए। इनमें 32 तेलंगाना और 1 नागरिक आंध्र प्रदेश का रहने वाला है। इरबिल शहर में फंसे इन लोगों को वहां से बचाकर सुरक्षित स्वदेश वापस लाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके स्वदेश लौटने की खबर से ही परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है। हर कोई पिछले काफी दिनों से बड़ी बेसब्री से इनके वतन लौटने का इंतजार कर रहा था।

    बचाकर लाए गए नागरिकों ने बताया कि उनके साथ एक एजेंट ने इराक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है। उन्हें बाद में पता चला कि कई अन्य लोग भी इराक में बिना नौकरी के घूम रहे हैं।

    इससे पहले भी 35 लोगों को वहां से सुरक्षित बचाकर स्वदेश लाया गया था और इस बार 33 भारतीय सुरक्षित लौटे हैं। बचाकर लाए गए एक शख्स ने बताया कि नौकरी के नाम पर एक एजेंट उन्हें वहां ले गया था और धोखा दिया। उन्होंने कहा, अभी और भी लोग वहां फंसे हुए हैं।

    केंद्र और राज्य सरकारों की कोशिशों के बाद यह सभी लोग सोमवार सुबह राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे। इससे पहले भी इराक के किरकुक शहर में फंसी केरल की 11 नर्सों को सुरक्षित भारत लाया गया था।

    बता दें कि कुछ महीने पहले एक भारतीय कैथोलिक फादर टॉम को आइएसआइएस ने यमन से अगवा कर लिया था और भारत सरकार अब भी उन्हें वापस लाने की कोशिशों में जुटी हुई है।