Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर : पाक सैनिकों के हमले में 3 जवान शहीद, शव के साथ बर्बरता

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 22 Nov 2016 10:03 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के माछिल में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में देश के तीन जवान शहीद हो गए हैं। बताया जा रहा है कि एक जवान के शव के साथ आतंकियों ने बर्बरता की है।

    श्रीनगर, (राज्य ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर में एलओसी के साथ सटे माछिल सेक्टर में पाकिस्तानी सैनिकों ने घात लगाकर भारतीय जवानों पर हमला किया है। इस हमले में 57 आरआर के तीन जवान शहीद हो गए हैं। जबकि दो घायल हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर कायराना करतूत की है। खबर है कि पाकिस्तानी सैनिक एक जवान का सिर काटकर अपने साथ ले गए है। बताया जा रहा है कि ये हमला पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम यानि बैट के जवानों और आतंकियों द्वारा किया गया है।

    रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि एलओसी पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी फील्ड कमांडरों को दुश्मन के हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि वह दोबारा ऐसी हिमाकत न करे।

    रक्षामंत्री मनोहर पर्रीकर ने पाक की घिनौनी हरकत पर सख्त जवाबी कार्रवाई करने की सेना को खुली छूट दे दी है। सेना ने भी एलान किया कि शहीद सैनिकों पर पाक की कायरतापूर्ण हरकत का माकूल जवाब दिया जाएगा। भारत-पाक में मौजूदा तनाव के बीच मच्छल की इस घटना के बाद दोनों देशों के रिश्ते और खराब होना तय माना जा रहा है। पाक की इस बर्बरता पर भारत के बेहद तीखे तेवर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटना की जानकारी मिलने के तत्काल बाद ही रक्षामंत्री ने सेना को इसका मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश दे दिया।

    इससे पहले, 28 अक्तूबर को भी माछिल सेक्टर के बज्जर इलाके में पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते के हमले में एक जवान शहीद हो गया था। बैट दस्ते ने उस समय भी शहीद सैनिक का सिर काट लिया था। बता दें कि 2013 में पाक सेना हेमराज का सिर काट कर ले गई थी।

    नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी में जवान शहीद, नौ घायल

    ऐसे किया हमला

    बैट ने मंगलवार दोपहर करीब एक बजे मच्छल सेक्टर में नियोजित ढंग से हमला किया। हमले से पहले पाकिस्तानी सेना ने तोपखाने का इस्तेमाल करते हुए भारतीय ठिकानों पर भारी गोलाबारी की। चार से पांच सैन्यकर्मियों का एक दल जब एलओसी के साथ सटी झाडि़यों की तरफ जा रहा था तो वहां पर पाकिस्तानी सेना के बैट दस्ते ने घात लगाकर हमला कर दिया।

    बांदीपोर में दो आतंकी ढेर

    मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बांदीपोर में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो अातंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया। इन आतंकियों के पास से दो हजार के नोट बरामद हुए हैं। मुठभेड़ के बाद पूरे इलाके में तनाव पैदा हो गया। स्थानीय लोगों ने जिहाद के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सुरक्षाबलों पर पथराव शुरू कर दिया। हिंसक भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को भी बल प्रयोग करना पड़ा। प्रशासन ने एहतियातन पूरे इलाके में धारा 144 लागा दी है।

    सेना से मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, आतंकियों के पास मिले 2 हजार के नये नोट