Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय विवि के प्रोफेसरों का 25 फीसदी तक बढ़ सकता है वेतन

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Thu, 24 Aug 2017 10:49 PM (IST)

    उच्च शिक्षण संस्थानों में सातवें वेतन आयोग को लागू करने की तैयारी में जुटे मंत्रालय ने शिक्षक संगठनों के साथ बातचीत में वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर यह प्रस ...और पढ़ें

    Hero Image
    केंद्रीय विवि के प्रोफेसरों का 25 फीसदी तक बढ़ सकता है वेतन

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। आईआईटी, आईआईएम सहित केंद्रीय विश्वविद्यालयों में पढ़ाने वाले शिक्षकों और मानव संसाधन मंत्रालय के बीच यदि सहमति बनी तो आने वाले दिनों में केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने वाले प्रोफेसरों का वेतन 25 फीसदी ज्यादा हो जाएगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में सातवें वेतन आयोग को लागू करने की तैयारी में जुटे मंत्रालय ने शिक्षक संगठनों के साथ बातचीत में वेतन बढ़ोत्तरी को लेकर यह प्रस्ताव दिया है। यह फार्मूला लागू हुआ, तो केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने वाले असिस्टेंट प्रोफेसरों का वेतन भी 20 फीसदी बढ़ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक यूजीसी द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत केंद्रीय उच्च शिक्षण में की गई वेतन वृद्धि की सिफारिशों से देश भर के केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों के विरोध को देखते हुए यह पेशकश की गई है। इसके तहत प्रोफेसर के वेतन में 25 फीसदी, एसोसिएट प्रोफेसर के वेतन में इससे 25 से थोड़ा कम और सहायक प्रोफेसर के वेतन में 20 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव दिया है। वहीं इन संस्थानों में काम करने वाले बाकी कर्मचारियों के वेतन में 15 से ज्यादा और 20 फीसदी से कम बढ़ोत्तरी करने को कहा है।

    सूत्रों की मानें तो केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों में बढ़ोत्तरी के इस फार्मूले को लेकर सहमति बन सकती है, क्योंकि यूजीसी ने अपनी रिपोर्ट में अधिकतम 15 फीसदी बढ़ोत्तरी की ही सिफारिश की थी। जिसके बाद देश भर के केंद्रीय उच्च शिक्षण संस्थानों के शिक्षण और कर्मचारी विरोध में उतर आए थे। जो अभी भी जारी है।