Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के 21 नेता निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे लिप्त

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 15 Apr 2017 09:43 PM (IST)

    नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने मौजूदा पार्षदों, उनके रिश्तेदार और अन्य करीबियों को टिकट नहीं दिया था।

    भाजपा के 21 नेता निष्कासित, पार्टी विरोधी गतिविधियों में थे लिप्त

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली । नगर निगम चुनाव से ठीक एक सप्ताह पहले भाजपा की अनुशासन समिति ने 21 कार्यकर्ताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया है। शनिवार शाम को इन सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी से छह वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया गया है। इनमें रणहौला वार्ड के मौजूदा पार्षद भी शामिल हैं। पार्टी की अनुशासन समिति को इन कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को चुनाव में नुकसान पहुंचाने की शिकायत मिली थी। समिति ने जांच में शिकायत सही पाई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा ने मौजूदा पार्षदों, उनके रिश्तेदार और अन्य करीबियों को टिकट नहीं दिया था। पार्टी ने नए और युवा चेहरों पर दांव खेलते हुए नामांकन से कुछ घंटे पहले सभी प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक किए थे। इससे जिससे टिकट की आस लगाए कार्यकर्ता नाराज थे।

    यह भी पढ़ें: भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत की परिभाषा बदल कर रखी दी: रविशंकर प्रसाद

    आखिरी वक्त पर टिकट का फैसला होने से बागी कार्यकर्ताओं को किसी अन्य दल से चुनाव लड़ने का मौका तक नहीं मिला। इसके बाद वे पार्टी विरोधी गतिविधियों में लग गए। साथ ही प्रत्याशियों के खिलाफ दुष्प्रचार करने में जुट गए। ऐसी शिकायतें मिलने के बाद पार्टी ने इस पर तुरंत संज्ञान लिया ताकि भितरघात करने वाले सचेत हो जाएं।

    टेबल---

    निष्कासित नेताओं की सूची

    वार्ड नाम

    निमड़ी कॉलोनी (74) चित्रा विद्यार्थी

    तिलक नगर (13) अशोक शर्मा

    प्रताप नगर (11) मनोज चौधरी

    रणहौला (19) डॉ.पंकज सिंह

    मोहन गार्डन (25) ऋतुराज

    नवादा (27) कृष्ण गहलोत

    सागरपुर वेस्ट(31) प्रवीन राजपूत

    नंगली सकरावत (34) भवेश झा

    छावला (39) शैलेंद्र पांडेय

    नांगलोई जाट (49) घनश्याम तंवर

    रोहिणी ए (24) नवल सिंह

    रिठाला (28) सतवीर चौहान

    नांगल ठकरान (29) पवन सहरावत

    रोहिणी एच (59) बॉबी सहगल, शारदा गोयल

    न्यू अशोक नगर (4) निक्की सिंह

    पटपड़गंज (12) संध्या वर्मा

    करावल नगर (57) रामवीर बसोया

    बुराड़ी (7) श्याम सिंह रावत, पुष्पा शर्मा

    संगम विहार (83) रामनिवास भड़ाना