Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी चुनाव 2017: जानिए, चौथे चरण में किस पार्टी ने कितने 'करोड़पति' उतारे मैदान में...

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 23 Feb 2017 10:10 AM (IST)

    चौथे चरण के मतदान में चुनावी मैदान में उतरे उम्‍मीदवारों की औसत संपत्ति की बात करें तो ये भी 1.90 करोड़ रुपये है।

    यूपी चुनाव 2017: जानिए, चौथे चरण में किस पार्टी ने कितने 'करोड़पति' उतारे मैदान में...

    नई दिल्ली, जेएनएन। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में 680 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। इस चरण में भी 100 से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं। कुल 680 में से 189 यानि 28 फीसद उम्मीदवार करोड़पति हैं। हर पार्टी ने करोड़पति उम्मीवार मैदान में उतारे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस पार्टी में कितने करोड़पति

    सबसे ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने उतारे हैं। चौथे चरण में बसपा ने कुल 53 उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं, इनमें से 45 यानि 85 फीसद करोड़पति हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय जनता पार्टी है, जिसके 48 में से 36 उम्मीवार करोड़पति हैं। वहीं सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के 33 में से 26 और कांग्रेस के 25 में से 17 उम्मीदवार करोड़पति हैं। आरएलडी के सबसे कम 39 में से सिर्फ 6 उम्मीदवार करोड़पति हैं। 200 में से 25 (13 फीसद) निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति हैं। इनकी घोषित संपत्ति 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

    कांग्रेस के उम्मीदवारों की औसत संपत्ति सबसे ज्यादा

    अगर चौथे चरण के मतदान में चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की औसत संपत्ति की बात करें तो ये भी 1.90 करोड़ रुपये है। औसत संपत्ति के मामले में कांग्रेस नंबर वन पर है। इसके 25 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.98 करोड़ रुपये है। हालांकि भाजपा भी इससे कुछ ही पीछे है। भाजपा के 48 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 5.96 करोड़ रुपये है। वहीं बसपा के 53 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति देखें, तो ये 5.82 करोड़ रुपये है। उधर सपा के उम्मीदवार औसत संपत्ति के मामले में कुछ पीछे हैं। सपा के 33 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 4.29 करोड़ रुपये है। इस चरण में चुनावी मैदान में उतरे 200 निर्दलीय उम्मीदवारों की औसत संपत्ति भी 1 करोड़ रुपये है।

    चौथे चरण के 'धन्नासेठ' उम्मीदवार

    यूपी विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में जो 680 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, उनमें से सबसे ज्यादा संपत्ति निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्र की है। वह कौशांबी की चैल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। सुभाष चंद्र की कुल संपत्ति 70 करोड़ रुपये से ऊपर है। इसमें 2,89,33,505 रुपये चल संपत्ति और 67,15,56,150 अचल संपत्ति है। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बीजेपी के नंद गोपाल गुप्ता हैं, जो इलाहाबाद दक्षिण से चुनाव लड़ रहे हैं। इनकी कुल संपत्ति 57 करोड़ रुपये से ऊपर है। इसमें 28,69,03,000 रुपये चल संपत्ति और 28,42,00,000 रुपये अचल संपत्ति है। बसपा के मोहम्मद मसरूर शेख भी 32 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ इस लिस्ट में शामिल हैं। वह इलाहाबाद की फूलपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

    यूपी चुनाव: मायावती ने बताया नरेंद्र दामोदर मोदी यानी 'निगेटिव दलित मैन'

    बता दें कि चौथे चरण में चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे उम्मीदवारों में से 64 ऐसे हैं, जिनकी संपत्ति 5 करोड़ या इससे ज्यादा है। वहीं 680 में से सिर्फ 239 उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी संपत्ति 10 लाख रुपये से कम है।

    यूपी चुनाव : लालू प्रसाद ने कहा, भाजपा को बिहार से हटाया तो यूपी में कैसे आने देंगे