Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फलक की हालत में कोई सुधार नहीं

    पिटाई से लगातार अचेत दो साल की बच्ची फलक की हालत सोमवार को भी नाजुक बनी हुई है। डाक्टरों ने बताया कि उसे श्वसन संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो गई है और बच्ची के मस्तिष्क का एक और ऑपरेशन करना पड़ सकता है।

    By Edited By: Updated: Tue, 31 Jan 2012 01:18 AM (IST)

    नई दिल्ली। पिटाई से लगातार अचेत दो साल की बच्ची फलक की हालत सोमवार को भी नाजुक बनी हुई है। डाक्टरों ने बताया कि उसे श्वसन संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो गई है और बच्ची के मस्तिष्क का एक और ऑपरेशन करना पड़ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ट्रामा सेंटर के सहायक प्रोफेसर [न्यूरो सर्जन] दीपक अग्रवाल ने कहा कि उसकी हालत चिंताजनक है। उसे कल रात 10:30 बजे से फिर से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा है।

    इससे पहले शुक्रवार सुबह बच्ची की जीवन रक्षक प्रणाली हटा ली गई थी। अग्रवाल ने बताया कि उसके मस्तिष्क का एक और ऑपरेशन करना पड़ सकता है लेकिन उसकी हालत चिंताजनक है। उसके जीवित रहने की संभावना क्षीण है। उसके मस्तिष्क का पहले ही एक ऑपरेशन हो चुका है। उसे नली के द्वारा भोजन दिया जा रहा है।

    घायल बच्ची के शरीर पर किसी इंसान के दांत से काटने के कई निशान तथा अन्य जख्म पाए गए है। बुरी तरह घायल दो साल की फलक को 18 जनवरी को इस अस्पताल में लाया गया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर