Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    11 मुल्कों को था कसाब का इंतजार

    By Edited By:
    Updated: Thu, 22 Nov 2012 11:12 AM (IST)

    नई दिल्ली। देश पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक मात्र जिंदा पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब पर मुकदमा चलाने के लिए दुनिया के 11 देशों ने कोशिश की ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। देश पर हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक मात्र जिंदा पकड़े गए आतंकवादी अजमल कसाब पर मुकदमा चलाने के लिए दुनिया के 11 देशों ने कोशिश की थी।

    देश की आर्थिक राजधानी में दिनदहाड़े कोहराम बरपाने वाले इस हमले में मारे गए कुल 166 लोगों में से 26 विदेशी नागरिक थे। पुलिस रिकार्ड के अनुसार ये लोग अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान, सिंगापुर और इजरायल जैसे देशों से थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों की मानें तो कसाब को अपने देश में बाकायदा मुकदमा चलाकर उसके किए की सजा देने के लिए करीब 11 मुल्कों ने उसके प्रत्यर्पण के लिए भारत सरकार संपर्क साधा था।

    संपर्क साधने वाले ज्यादातर देश कसाब के खिलाफ अपनी अदालतों में मुकदमा चलाना चाहते थे। इसके लिए इस मामले में वे अपनी स्वतंत्र रूप से जाच भी कर रहे थे। इजरायल जैसे देश का अगर कोई नागरिक किसी दूसरे देश में मारा जाता है तो इसके लिए बहुत सख्त कानूनी प्रावधान हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर