आईसीएसई 10वीं का परिणाम आज
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस [सीआइएससीई] की 10वीं परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम तीन बजे घोषित किया जाएगा
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस [सीआइएससीई] की 10वीं परीक्षा का परिणाम बुधवार शाम तीन बजे घोषित किया जाएगा। आइसीएसई के मुख्य कार्यकारी और सचिव गैरी अराथून ने बताया कि छात्र करियर पोर्टल पर अपना यूनिक आइडी या जन्म तिथि डालकर नतीजे देख सकते हैं। इसके अलावा सात अंकों का यूनिक आइडी फोन नंबर 09248082883, 51818, 56263, 58888 तथा 5676750 पर एसएमएस करके भी परिणाम जाना जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।